ओवरथिंकिंग छोड़ खुद पर फोकस करें
तलाक के बाद पति पत्नी अलग तो हो जाते हैं लेकिन भावनात्मक रुप से एक दूसरे से जुड़े रहते हैं। अगर तलाक के बाद आप पुरानी बातों में घुसे रहेंगे तो ये आपके भविष्य के लिए अच्छा नहीं होगा। अपने आपको बिजी रखें। किताबें पढ़ें, परिवार और दोस्तों के साथ अपनी बात शेयर करें। घूमने जाएं भविष्य की प्लानिंग करें। उलझें नहीं बल्कि खुद को सुलझाएं और संभालें।