बागबानी करने से मिलता है सुकून
बागबानी करना एक अच्छा शौक है। इससे भी मन को सुकून मिलता है। अगर आप रोज या हफ्ते में 1-2 दिन बागबानी में लगाते हैं, तो आपका समय अच्छा बीतेगा। इससे आपमें पॉजिटिव एनर्जी बढ़ेगी। कई लोग कहते हैं कि उनके पास बागवानी करने के लिए जगह ही नहीं है। यह बात सच है। आजकल बड़े शहरों में ज्यादा जगह नहीं मिल पाती। लेकिन आप चाहें तो गमले लाकर उनमें फूलों के पौधे लगा सकते हैं। आजकल लटकाने वाले गमले भी मिलते हैं। आप चाहें तो गमलों में पालक, गाजर, पुदीना, धनिया और मूली लगैरह लगा सकते हैं।
(फाइल फोटो)