अक्सर देखा जाता है कि बच्चों को जो चीज हंसी, खेल और मस्ती में सिखाई जाती है वह उन्हें सालों साल तक याद रहती है। इसके अलावा बच्चों को कोई चीज डांट कर या मार कर सिखाने की कोशिश करते हैं, तो वह चीज को बच्चे ध्यान से नहीं सुनते हैं और इग्नोर करते हैं। ऐसे में जब आप अपने बच्चे को गुड टच बैड टच के बारे में बताने की कोशिश करें, तो उसे प्यार से समझाएं और खेल खेल में उसे इसके बारे में जानकारी दें।