Parenting Tips: मां-बेटी की रिश्ते में दरार ला सकती है ये 5 बातें, भूलकर भी ना करें इसका उपयोग

रिलेशनशिप डेस्क : कहते हैं ना की दुनिया में हर रिश्ते से ज्यादा बड़ा मां का रिश्ता होता है, क्योंकि मां अपने बच्चे को दूसरे से 9 महीने ज्यादा जानती हैं, इसलिए मां बेटी (Mother-daughter) का रिश्ता बहुत मजबूत होता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि इस रिश्ते में भी खटास आ जाती है। कई बार माएं ओवरप्रोटेक्टिव हो जाती है और अपने बच्चों को अच्छी परवरिश देने के चक्कर में कुछ ऐसी बातें कह देती हैं, जिससे दोनों के रिश्ते में दरार आ सकती है। इसके चलते कई बार तो बच्चे अपनी मां से बात करना तब छोड़ देते हैं। किसी भी मां के साथ ऐसा ना हो, इसलिए आज हम आपको बताते हैं ऐसी पांच बातें (Parenting Tips), जो आपको अपनी बेटी से नहीं करनी चाहिए..

Asianet News Hindi | / Updated: Nov 21 2021, 11:28 PM IST

17
Parenting Tips: मां-बेटी की रिश्ते में दरार ला सकती है ये 5 बातें, भूलकर भी ना करें इसका उपयोग

अक्सर ऐसा होता है कि दूसरे बच्चों को बढ़ता देख माएं अपने बच्चों को लेकर टेंशन करने लगती हैं और अधिकतर उनकी तुलना दूसरे बच्चों से करती हैं। यह करना आपको आपकी बच्ची से दूर कर सकता है, क्योंकि बच्चे इसे दिल पर ले लेते हैं और उन्हें लगने लगता है कि, हमारी मम्मी को दूसरे बच्चे ही पसंद है। 

27

यह सच है कि मां को हमेशा अपनी बेटी की फिक्र रहती है, इसलिए कई बार कहीं जाने से पहले मां रोकटोक करती है कि, क्यों जा रहे हो, किस लिए जा रहे हो, कब तक आओगे? बच्चों को इस समय लगने लगता है कि उनकी मां को उन पर विश्वास नहीं है। ऐसे में इस तरीके के सवाल करने से बचें और अपनी बेटी पर विश्वास करें।

37

कुछ बातें ऐसी होती हैं जो बेटी हमेशा अपनी मां के साथ ही शेयर कर पाती है और किसी को वह अपनी बात नहीं बता पाती है। ऐसे में उनकी भावनाओं को नजरअंदाज ना करें। अगर आपकी बेटी आपसे अपने दिल की बात कहती है तो समय निकालकर आराम से उसकी बात को सुनें और एक मेटोंर की तरह उसे सजेशन दें।

47

अक्सर ऐसा होता है कि एक उम्र के बाद माओं को अपनी बेटी की शादी की चिंता होने लगती है, जो कि स्वाभाविक भी है। लेकिन आपको अपनी बेटी पर शादी करने का दबाव नहीं डालना चाहिए। इससे मां बेटी के बीच में तनाव आ सकता है। आप शादी को लेकर उसकी राय जरूर लें, लेकिन उससे उसके करियर के बारे में भी पूछे कि उसे क्या करना है।

57

हर कोई चाहता है कि उनकी बेटी परफेक्ट हो, लेकिन हमें यह बात समझनी चाहिए कि, कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता है। अपनी बेटी को हमेशा सही चीजों में ढ़ालने की कोशिश ना करें या हर बात पर उसकी आलोचना ना करें कि तुमने यह गलत किया, तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। यह बातें आपके रिश्ते में कड़वाहट ला सकती हैं।

67

आजकल की मॉर्डन माएं अपनी बेटियों के साथ फ्रेंड जैसा रिश्ता रखती है। लेकिन अपने रिश्ते को इस तरीके का फ्लैक्सिबल बनाएं कि जब आपकी बेटी किसी दोस्त की जरूरत हो तो उसके लिए आप खड़ी हो और जब उसे कोई सजेशन चाहिए, तो वह आपसे बात करने में हिचकिचाए ना। 

77

बेटियों से गलतियां हो जाती है। ऐसे में उन्हें डांटकर समझाने की जगह अगर आप उन्हें प्यार से वह बात समझाएंगे, तो रिश्ते में मजबूती भी आएगी और अगली बार से बेटी कुछ भी करने से पहले आपकी सलह जरूर लेगी। मां बेटी के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए आप उनको प्रोत्साहित कर सकते हैं और उनके फैसलों में अपनी राय जरूर दें, लेकिन अपने फैसलों को बहुत ज्यादा थोपे नहीं।

ये भी पढ़ें- Relationship Tips: बोरिंग लव स्टोरी में इस तरह डालें जान, देखें रिलेशन रिफ्रेश करने के 5 टिप्स

Relationship: प्रेगनेंसी के दौरान पति को इन बातों का खास रखना चाहिए ध्यान, ताकि आपका रिश्ता हमेशा रहे स्ट्रांग
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos