PHOTOS: SEX करने के बाद पुरुष और महिलाओं के होते हैं अलग-अलग विचार,यहां पढ़ें 6 लोगों की अजीबो गरीब सोच

रिलेशनशिप डेस्क. सेक्स करने के बाद या तो पार्टनर के साथ प्यारा सा हग हो सकता है, या फिर कमरे से जल्द निकलने की इच्छा।  कुछ लोग सेक्स के बाद पार्टनर के साथ किस करना उसके करीब रहना पसंद करते हैं। तो कुछ लोग तुरंत नींद की आगोश में चले जाते हैं। सेक्स के बाद कई तरह की चीजें दिमाग में आती हैं, क्योंकि यह मानसिक और भावनात्मक रूप से उत्तेजक होती है। लेकिन सेक्स करने के बाद पुरुष और महिलाएं वास्तव में क्या सोचते हैं? आइए नीचे जानते हैं 6 गुमनाम लोगों की सोच के बारे में...

Nitu Kumari | Published : Jan 6, 2023 11:41 AM IST / Updated: Jan 06 2023, 05:19 PM IST
16
PHOTOS: SEX करने के बाद पुरुष और महिलाओं के होते हैं अलग-अलग विचार,यहां पढ़ें 6 लोगों की अजीबो गरीब सोच

फिर से जुड़ा हुआ महसूस करती हूं
सेक्स के बाद पार्टनर के साथ खुद को ज्यादा जुड़ी हुई महसूस करती हूं। उसके करीब रहना, उसके शरीर पर उंगलियों को फेर कर सुकून का एहसास होता है। वो जब शांत होकर मुस्कुराता है तो मैं तनावमुक्त हो जाती हूं।
 

26

अजीब विचार आते हैं
सेक्स करने के दौरान अच्छा महसूस होता है। लेकिन जैसे ही इससे बाहर निकलता हूं ऐसा लगता है कि यह एक पाप है। इसी वजह से मैं किसी भी रिश्ते में टिक नहीं पाता हूं। 

36

कमरे से तुरंत निकलना चाहती हूं बाहर
सेक्स के बाद मुझे साथी की बाहों में रहना नहीं पसंद है। मैं अकेले रहना चाहती हूं, ताकि आनेवाले कल के बारे में सोच सकूं कि मुझे क्या करना है। सेक्स के बाद मैं खुद को इतना शांत पाती हूं कि लगता है कि अगर मैं इस वक्त कोई प्लानिंग करूं तो वो जरूर सफल होगा।

46

क्या मैंने संतुष्ट किया
सेक्स करने के बाद अक्सर दिमाग में आता है कि क्या मैंने अपने पार्टनर को खुश किया। वो कैसा सेक्स करना चाहती थी। लेकिन मैं शर्म की वजह से पूछ नहीं पाता हूं। अक्सर मैं यहीं सोचता हूं सो जाता हूं।

56

सेक्स के बाद याद आती है स्वच्छता
ये स्वीकार करना बहुत अजीब है कि सेक्स के बाद मैं साथी की सफाई के बारे में सोचने लगती हूं। मेरे मन में विचार आने लगता है कि क्या उसके दांत साफ थे। क्या वो आज नहाया था। इसलिए मैं संबंध बनाने के बाद पार्टनर के करीब नहीं जा पाती हूं। 
 

66

क्या वो पूर्व प्रेमिका के साथ ऐसे ही किया होगा
ये सोचना बहुत ही शर्मनाक है। लेकिन सेक्स करने के बाद मैं अपने पार्टनर के बारे में सोचती हूं कि क्या उसने अपनी एक्स के साथ ऐसे ही सबकुछ किया होगा जैसे मेरे साथ किया। बार-बार यहीं सोच आती है और उस पल मैं एक अजीब एहसास से पार्टनर को लेकर भर जाती हूं।

और पढ़ें:

स्टडी का दावा: कोरोना पुरुषों के फर्टिलिटी को कर रहा है कमजोर, आपने गौर किया क्या

मेंस्ट्रुअल पेन से रहती हैं परेशान, तो ये 3 योगासन दर्द को कर देगी छूमंतर

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos