Propose Day- शादी के लिए लड़की को प्रपोज करने का है प्लान, तो इन जगह प्लान करें अपनी डेट

रिलेशनशिप डेस्क: फरवरी का महीना प्यार करने वालों का महीना होता है। इसकी शुरुआत 7 फरवरी से हो जाती है। जहां पहले दिन रोज डे मनाया जाता है, तो वहीं दूसरे दिन प्रपोज डे (Propose Day) होता है। प्रपोज डे के दिन प्यार करने वाले एक-दूसरे को अपने प्यार का इजहार करते हैं। वहीं कुछ लोग इस दिन का बेसब्री इंतजार करते हैं, ताकि वह अपने पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज कर सकें। अगर आप भी अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज करना चाहते हैं, तो इन 10 जगह का चुनाव कर सकते हैं, जो किसी भी डेट को और ज्यादा रोमांटिक और आपके प्रपोजल को भी यादगार बना देगा...

Asianet News Hindi | / Updated: Feb 08 2022, 05:54 AM IST
110
Propose Day- शादी के लिए लड़की को प्रपोज करने का है प्लान, तो इन जगह प्लान करें अपनी डेट

पार्क में 
खूबसूरत फूलों का गार्डन हो या हरियाली वाला पार्क कपल्स के लिए गार्डन और पार्क हमेशा से ही एक रोमांटिक जगह रहे हैं। ऐसे में अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज करने का प्लान कर रहे हैं तो पार्क एक अच्छी जगह हो सकती है जहां पर आप उन्हें रोज के साथ घुटनों पर बैठकर शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं।

210

फेरिस व्हील
फेरिस व्हील झूला पुराने समय का पसंदीदा है, जहां कई लोग अपनी गर्लफ्रेंड को अपने प्यार या शादी के लिए प्रपोज करते हैं। आप चाहे तो इस बॉलीवुड या हॉलीवुड स्टाइल को अपनी पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज करने के लिए चुन सकते हैं। आप इसे केवल 2 लोगों के लिए बुक करें और जब ये घूमना शुरू करें और ऊपर की तरफ पहुंचे तो आप अपने दिल की बात अपने पार्टनर को बताएं।

310

रेस्टोरेंट में
प्रपोज डे पर अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज करने का प्लान कर रहे तो एक रोमांटिक डिनर डेट से बढ़िया और क्या होगा? इसके लिए आप उनके फेवरेट रेस्टोरेंट में एक स्पेशल टेबल बुक कर सकते है और उनके पसंदीदा खाने के साथ ही एक स्पेशल केक आर्डर करके उनसे पूछ सकते हैं विल यू मैरी मी?

410

घर पर प्लान करें स्पेशल नाइट
कुछ लोगों को दुनिया के सामने अपने दिल की बात कहने में हिचक होती है, इसलिए वह बाहर जाना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में आप घर पर भी अपने पार्टनर को स्पेशल फील करा सकते है और शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं। इसके लिए अपने घर में ऐसी जगह का चुनाव करें जो काफी खूबसूरत हो और जहां से रात की चांदनी बेहतरीन नजर आती हो। ऐसी जगह पर आप टेबल लगाएं या लो सीटिंग सोफा लगाएं और शानदार कैंडल्स, रोज और चॉकलेट सजाकर अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं। घर पर अगर आप डेट प्लान कर रहे हैं तो आप अपने पार्टनर के लिए खाने के लिए कुछ स्पेशल बना सकते हैं।

510

मूवी थिएटर में
पार्टनर के साथ एक मूवी देखना हर किसी को पसंद होता है। ऐसे में अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज करने का प्लान कर रहे हैं, तो एक मूवी डेट भी बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इसके लिए आप उन्हें किसी रोमांटिक मूवी के लिए लेकर जाएं और जब फिल्म में कोई रोमांटिक सीन चल रहा है इस दौरान पूरे थिएटर के सामने आप भी अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं।
 

610

हिस्टोरिकल प्लेस
आपके शहर में जरूर कोई ना कोई ऐसी जगह होगी जो प्यार करने वालों के लिए जानी जाती हो। ऐसी हिस्टॉरिकल जगह पर आप अपनी गर्लफ्रेंड को ले जाकर शादी के लिए उन्हें प्रपोज कर सकते हैं। इसको स्पेशल बनाने के लिए आप उस जगह को आप दोनों के लिए बुक कर सकते है और इसे डेकोरेट करवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Valentine Week 2022: शुरू हो गया प्यार करने वालों का सप्ताह, ऐसे प्लान करें रोज से लेकर हग डे

Valentine's Day: पार्टनर के साथ डेट पर जाने के लिए होना है तैयार, ऐसे करें लाइट मेकअप, दिखेगा नेचुरल ग्लो

710

लॉन्ग ड्राइव
अपने पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाना किसे पसंद नहीं होता है। रात की चांदनी में जब आप एक-दूसरे का हाथ थामें लंबी सैर पर निकल जाते हैं, तो इस दौरान कहीं गाड़ी रोककर आप अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं।

810

फ्लाइंग हॉट एयर बैलून
आजकल कपल्स अपने प्रपोजल को काफी एडवेंचरस और रोमांटिक बनाना चाहते हैं। इसके लिए वह तरह-तरह की चीजें आजमाते हैं। उन्हीं में से एक है फ्लाइंग हॉट एयर बैलून, जिसमें आप अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं। बीच हवा में उड़ने और शादी के लिए अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने से ज्यादा रोमांचक और भला क्या होगा?
 

910

जहां आपकी लव स्टोरी शुरू हुई
अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज करने का प्लान कर रहे हैं, तो उन्हें उस जगह पर ले जाकर प्रपोज कर सकते हैं, जहां आपकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी। यह जगह इसे और ज्यादा यादगार बनाएगी और गर्लफ्रेंड भी आपसे शादी करने के लिए रेडी हो जाएगी।

1010

समुद्र किनारे
समुद्र के पास घूमने से ज्यादा रोमांचक और रोमांटिक क्या हो सकता है? अगर आप अपनी प्रपोजल डेट को और ज्यादा रोमांटिक बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपनी गर्लफ्रेंड को किसी बीच पर ले जाकर प्रपोज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Rose Day: गुलाब चाय से लेकर आइसक्रीम तक रोज पेटल्स से बना सकते हैं ये 7 डिलीशियस रेसिपी

Valentine's Day 2022: अपने पार्टनर के वैलेंटाइन को बनाना है और भी स्पेशल, तो उन्हें गिफ्ट करें ये 10 चीजें

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos