Relationship Tips: बेडरूम में भूलकर भी ना रखें ये 6 चीजें, नहीं तो पार्टनर के साथ खराब हो सकते है रिलेशन

रिलेशनशिप डेस्क : पति-पत्नी (Husband-wife) का रिश्ता दुनिया का सबसे प्यारा रिश्ता होता है। अगर दोनों के रिलेशन में आपसी अंडरस्टैंडिंग और प्यार हो तो क्या ही कहने, लेकिन कई बार छोटी-मोटी गलतियों से इस रिश्ते में दरार की आ जाती है। क्या आपने सोचा है, इन लड़ाई की वजह क्या होती है? हो सकता है कि आपके बेडरूम में कुछ ऐसी चीजें मौजूद है, जिसका नेगेटिव असर आपकी पर्सनल लाइफ पर पड़ रहा हो। जी हां, वास्तु (vastu) शास्त्र के अनुसार बेडरूम (Bedroom) में मौजूद कुछ ऐसे चीजें आपकी मैरिड लाइफ पर नेगेटिव असर डालती हैं और इससे पति-पत्नी के रिश्ते में दरार भी आ सकती है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं ऐसी 6 चीजें जो आपको अपने बेडरूम (bedroom vastu) में बिल्कुल नहीं रखनी चाहिए अगर आप एक खुशहाल फैमिली चाहते हैं तो...

Asianet News Hindi | Published : Nov 13, 2021 4:36 AM IST
16
Relationship Tips: बेडरूम में भूलकर भी ना रखें ये 6 चीजें, नहीं तो पार्टनर के साथ खराब हो सकते है रिलेशन

ब्लैक कलर ज्यादातर लोगों की पसंद होता है। ऐसे में वह घर में कई सारी चीजें काले रंग की ले आते हैं। लेकिन याद रखें कि, अपने बेड पर काले रंग की चादर बिल्कुल ना बिछाएं, क्योंकि इससे शुक्र और शनि का कॉम्बिनेशन होने लगता है और पति-पत्नी के रिश्ते में दरार आने लगती है।

26

प्यार की निशानी समझकर कई लोग अपने बेडरूम में ताजमहल फोटो या कोई शोपीज रख लेते हैं। लेकिन ये आपके झगड़े की वजह भी बन सकता है, क्योंकि वास्तु के हिसाब से बेडरूम में इसे रखना उचित नहीं माना जाता है। इससे पति-पत्नी की रिश्ता कमजोर होता है।
 

36

अगर आपके कमरे में किसी भगवान या देवी-देवता की तस्वीर लगी है, तो उसे तुरंत अपने बेडरूम से हटा लें। इससे आपका शुक्र सुरक्षित होगा और पति-पत्नी के बीच मन-मुटाव नहीं होगा, क्योंकि बेडरूम शुक्र का स्थान माना जाता है और यहां बृहस्पति (देवगुरु) का होना अशुभ होता है।

46

अगर आप पति-पत्नी का रिश्ता ठीक रखना चाहते हैं, तो अपने कमरे में कभी मायूस या डिप्रेशन वाली कोई पेंटिंग या फोटो ना लगाएं। इससे आपकी लाइफ में नेगेटिव असर पड़ता है और रिश्ते में मन-मुटाव आने लगता है।

56

जिस तरफ सिर करके पति-पत्नी सोते हैं, वहां कभी वॉलेट नहीं रखना चाहिए। साथ ही रात को सोते समय अपना पर्स या दवाईयों को तकिये या बिस्तर के नीचे रखकर नहीं सोना चाहिए। इससे नेगेटिविटी आती है।

66

सोते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बैड के ठीक सामने कोई आईना न लगा हो। इससे पति-पत्नी के बीच में कलह बनी रहती है। हमेशा शीशे को ऐसी जगह होना चाहिए, जहां से वह दिखे नहीं।

ये भी पढ़ें- Relationship Tips: दोस्तों से कभी शेयर ना करें अपनी लव लाइफ, डाल सकते हैं आपके रिश्ते में दरार
Mother-daughter relation: मां-बेटी का रिश्ता है यह सबसे खास, जानें इसे और मजबूत बनाने के 5 टिप्स

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos