ड्रेसअप का ध्यान रखें
जब आप किसी पार्टी में जाते हैं या किसी से पहली बार मिलते हैं तो कपड़ों पर सबसे ज्यादा फोकस करते हैं और करना भी चाहिए। पहली डेट के दौरान कपड़े ऐसे पहने जो आपके ऊपर सूट करते हों। जरूरी नहीं कि महंगे कपड़े ही पहने जाएं। कपड़े ऐशे पहनकर जाएं जिससे पहनने के बाद आप और दूसरों को भी अच्छा लगे। ड्रेस पहने, मगर वह साफ-सुथरी होनी चाहिये। आपकी डेट को लगना चाहिये कि आप अच्छी तरह तैयार हो कर आए हैं।
इसे भी पढ़ें- रिश्तों में आ गई हैं दूरियां तो इन तरीकों से पार्टनर को ले आएं अपने पास, इस बात का रखें खास ख्याल