पार्टनर के साथ पहली डेट पर भूलकर भी नहीं करें ये गलतियां, वरना बनने से पहले ही बिगड़ जाएगा रिश्ता

रिलेशनशिप डेस्क. किसी के साथ रिलेशनशिप (relationship) में आना बड़ी बात नहीं है लंबे समय तक उस रिलेशनशिप का चलाकर रखना बहुत बड़ी बात होती है। जब आप किसी के साथ पहली बार डेट पर जाते हैं तो आपके मन में कई तरह के सवाल होते हैं। बहुत से लोग डेट को लेकर नर्वस भी रहते हैं, जैसे कि क्या कपड़े पहनकर जाएं। खाने में क्या ऑर्डर करेंगे बात की शुरुआत कहां से और कैसे करेंगे। लेकिन आपको पता होना चाहिए कि आपके फ्रेंड से बेहतर आपको कोई नहीं जान सकता है। अगर आप भी अपने किसी बेस्टफ्रेंड के साथ पहली बार डेट पर जा रहे हैं तो भूल कर इस तरह की गलतियां नहीं करें क्योंकि इन गलतियों से आपके रिश्ते बिगड़ सकते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं वो गलतियां।

Asianet News Hindi | Published : Sep 21, 2021 11:06 AM IST
15
पार्टनर के साथ पहली डेट पर भूलकर भी नहीं करें ये गलतियां, वरना बनने से पहले ही बिगड़ जाएगा रिश्ता

दिखावा करने से बचें
आज का दौर दिखावे का भी दौर है। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर के साथ जब बातचीत करें तो दिखावा बिल्कुल नहीं करें। खुलकर बोले लेकिन आपकी बातों और आपके व्यवहार से ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आप किसी चीज का दिखावा कर रहे हैं। 

 

इसे भी पढे़ं- ये पांच चीजें बताती हैं की आप वन साइड रिलेशन में हैं, आपका साथी इन बातों को हमेशा करेगा नजरअंदाज

25

ड्रेसअप का ध्यान रखें
जब आप किसी पार्टी में जाते हैं या किसी से पहली बार मिलते हैं तो कपड़ों पर सबसे ज्यादा फोकस करते हैं और करना भी चाहिए। पहली डेट के दौरान कपड़े ऐसे पहने जो आपके ऊपर सूट करते हों। जरूरी नहीं कि महंगे कपड़े ही पहने जाएं। कपड़े ऐशे पहनकर जाएं जिससे पहनने के बाद आप और दूसरों को भी अच्छा लगे। ड्रेस पहने, मगर वह साफ-सुथरी होनी चाहिये। आपकी डेट को लगना चाहिये कि आप अच्‍छी तरह तैयार हो कर आए हैं।

इसे भी पढ़ें- रिश्तों में आ गई हैं दूरियां तो इन तरीकों से पार्टनर को ले आएं अपने पास, इस बात का रखें खास ख्याल

35


मोबाइल का ज्यादा यूज नहीं करें
आजकल लोग अपने फोन में ज्यादा समय देते हैं। अगर किसी के बात बैठे या खड़े हैं फिर भी फोन में बिजी रहते हैं। ऐसे में अगर आप पहली बार किसी के साथ डेट में जा रहे हैं तो वहां पहुंचने के बाद अपने फोन से थोड़ी देर के लिए दूरी बना लें। अगर आप फोन में बिजी रहेंगे तो हो सकता है कि आपका पार्टनर यह समझे की आप का ध्यान उसकी तरफ नहीं है। जिससे चीजें बिगड़ सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-  रिलेशनशिप में रहने के लिए लड़की ने बॉयफ्रेंड को भेजा एक अजीब लेटर, डेट पर जाने से पहले करने होंगे ये काम

45

सहज रहें
पहली मुलाकात का प्रभाव हमेशा रहता है। ऐसे में आप विनम्र रहें न केवल अपनी डेट के साथ बल्कि हर किसी के साथ विनम्र रहें। अपने पार्टनर के साथ ऐसी बातें नहीं करें जिससे वो बोर हो या फिर वो वहां से जल्दी जाने की कोशिश करने लगे। उतनी ही बात करें जितनी जरूरी है। 

 

इसे भी पढ़ें- रिलेशनशिप में अगर रहना चाहते हैं पार्टनर के साथ खुश तो इन 5 बातों का हमेशा रखें ध्यान

55

एक-दूसरे की पूरी बातें सुनें
पहली डेट के समय अपने पार्टनर को अपनी बात कहने का मौका दें और उसका जवाब भी उसी सहजता से दें। कभी भी उसकी किसी कही बात को बीच में न काटें। बातचीत के दौरान ध्यान रखें कि यदि आप अपने पार्टनर से ऐसे बात करें कि किसी तीसरे को कुछ सुनाई न दें। उसकी बात खत्म होने के बाद अपनी बात शुरू करें। 

 

इसे भी पढ़ें-  पार्टनर के साथ रिश्ते को बिगाड़ देती हैं ये पांच बातें, कमी के बाद भी हम नहीं स्वीकार कर पाते हैं गलतियां

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos