ये पांच काम करके आप रिश्ते में ला सकते हैं नयापन, फिर से मजबूत होगी आपकी रिलेशनशिप

रिलेशनशिप डेस्क. रिलेशनशिप (relationship) में अक्सर तकरार होती रहती हैं। कभी प्यार तो कभी तकरार। लेकिन दो लोगों का रिश्ता मजबूत होता है विश्वास की डोर पर। अगर आपको अपने पार्टनर पर भरोसा है तो आपके रिश्तें में कोई दरार नहीं आएगी। आज की फास्ट लाइफ में हम इतने बिजी हैं कि अपने पार्टनर पर ध्यान ही नहीं दे पाते हैं। बाहरी चीजें हम पर इतना ज्यादा असर कर जाती हैं कि हम कभी-खबी एक दूसरे की फीलिंग को भी नहीं समझ सकते हैं। छोटी-मोटी तकरार के बीच अगर आप अपने रिश्ते को मजबूत करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिसके आपका रिश्ता मजबूत होगा और आप अपने पार्टनर को अच्छी तरह से समझ भी पाएंगे। आइए जानते हैं क्या है वो टिप्स। 

Asianet News Hindi | / Updated: Sep 24 2021, 10:30 PM IST

15
ये पांच काम करके आप रिश्ते में ला सकते हैं नयापन, फिर से मजबूत होगी आपकी रिलेशनशिप

एक-दूसरे की पसंद को जानें
अगर आप किसी रिलेशनशिप में हो तो वो वक्त के साथ पुराना होता जाता है। वक्त के साथ बहुत सी चीजें बदल जाती हैं। लेकिन ऐसे में हमें अपने पार्टनर की पसंद औऱ नापसंद को नहीं भूलना चाहिए। हमारे पार्टनर को क्या पसंद है क्या नहीं इन बातों का पूरी तरह से ध्यान रखना चाहिए। अगर आप गुस्से या तकरार के बीच भी इन बातों का ध्यान रखते हैं तो आपके रिश्ते में दूरियां नहीं आएंगी। 

इसे भी पढ़ें-  रिलेशनशिप में रहने के लिए लड़की ने बॉयफ्रेंड को भेजा एक अजीब लेटर, डेट पर जाने से पहले करने होंगे ये काम

25

वीकेंड में टाइम स्पेंड करें
शुरू-शुरू में जब हम किसी रिश्ते में आते हैं तो अपने पार्टनर से मिलने के लिए वक्त निकालते हैं लेकिन वक्त के साथ ये आदत भी बदल जाती है। ऐसे में अगर आप रोज अपने पार्टनर को टाइम नहीं दे पाते हैं तो कम से कम वीकेंड पर अपने पार्टनर को भरपूर समय दें। नई जिम्मेदारियों के साथ अपने समय को बांटना सीखें। छुट्टियों पर साथ डिनर करने बाहर जाएं। पारिवारिक मुद्दों पर बातचीत करें। 

इसे भी पढे़ं- ये पांच चीजें बताती हैं की आप वन साइड रिलेशन में हैं, आपका साथी इन बातों को हमेशा करेगा नजरअंदाज

35

सरप्राइज भी दें
जब हमरा रिलेशन पुराना हो जाता है तो हम कई बातों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ जाते हैं। जिस कारण रिश्ता बोछिल लगने लगता है। अगर आप अपने रिलेशन को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं औऱ उसमें कुछ नयापन लाना चाहते हैं तो समय-समय पर अपने पार्टनर को छोटे-मोटे सरप्राइज गिफ्ट देते रहें। सरप्राइज देने से रिश्तों में नयापन आता है। 

इसे भी पढ़ें- रिश्तों में आ गई हैं दूरियां तो इन तरीकों से पार्टनर को ले आएं अपने पास, इस बात का रखें खास ख्याल

45

कभी-कभी पार्टनर के हिसाब से कपड़े पहनें
अक्सर आप बाहर जाते समय अपनी मर्जी से तैयार होते हैं। लेकिन कभी-कभी आपको अपने पार्टनर के हिसाब से तैयार होना चाहिए। उनके पसंदीदा कलर के कपड़े पहनकर आप उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं। 

 

इसे भी पढ़ें- रिलेशनशिप में अगर रहना चाहते हैं पार्टनर के साथ खुश तो इन 5 बातों का हमेशा रखें ध्यान

55

कुकिंग में हेल्प करना
काम के कारण आप बिजी रहते हैं आपको अपने पार्टनर की हेल्प करने का मौका नहीं मिलता है ल्किन जब आप फ्री हो तो आप अपने पार्टनर की थोड़ी बहुत हेल्प कर सकते हैं। अगर आप कुकिंग में पार्टनर की हेल्प करते हैं तो ये आपके रिश्ते को नयापन देगा। 

 

इसे भी पढ़ें-  रिलेशनशिप में रहने के लिए लड़की ने बॉयफ्रेंड को भेजा एक अजीब लेटर, डेट पर जाने से पहले करने होंगे ये काम

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos