इस दौरान कोई बड़ी डिमांड नहीं करें
जब आपके पति के स्वभाव में बदलाव होने लगे तो उसे समझने की कोशिश करें। कोशिश करें की इस दौरान पति से कोई बड़ा डिमांड नहीं करें। छोटे-छोटे कामों में पति को सहयोग लें। उसका ध्यान उन बातों से हटाएं जिस कारण से आपका पति परेशान है।