रिलेशनशिप डेस्क. कभी-कभी शादीशुदा जिंदगी में भी कई तरह के बदलाव आ जाते हैं। कुछ बदलाव रिश्ते के लिए अच्छे होते हैं तो कुछ बदलावों से परिवार का माहौल बिगड़ने लगता है। वक्त की कमी और जिम्मेदारियों के कारण पति के स्वभाव में बदलाव आ जाता है ऐसे में पत्नी की बड़ी जिम्मेदारी होती है कि परिस्थिति को समझते हुए रिश्तों में एक बार फिर से मिठास भर दे। कभी-कभी पति के व्यवहार में चिड़चिड़ापन व बदलाव आना स्वाभाविक होता है। ऐसी स्थिति में पत्नी ही पति के साथ सामंजस्य बैठा कर दांपत्य की गाड़ी को पटरी पर ला सकती है। आइए हम बताते हैं आपको कुछ टिप्स बताते हैं जिससे पत्नियां रिश्तों की गाड़ी को एक बार फिर से पटरी पर ला सकते हैं।