अब जब शादी ऑनलाइन हो रही है तो भाई गिफ्ट भी तो ऑनलाइन देना पड़ेगा। इस पूरे साल ऑनलाइन गिफ्ट का चलन भी बहुत चला। इसमें किसी को शगुन के लिए पैसे ट्रांसफर करने हो, तो लोगों ने फोन पे, गूगल पे जैसे ऐप का बहुत यूज किया। इसके अलावा कई सारे ऑनलाइन गिफ्ट्स भी एक दूसरे को भेजे गए।