Best Dating Apps: सच्चे प्यार की है तलाश, तो ये 5 एप्स आपको दिला सकती है अच्छे Girlfriend-Boyfriend

Published : Dec 12, 2021, 11:00 PM IST

रिलेशनशिप डेस्क : आज के जमाने में अधिकतर लोग अपना पूरा समय मोबाइल- लैपटॉप पर बिता देते हैं। ऐसे में बाहर जाकर लोगों से मिलना बहुत कम हो गया है। घर में बैठे-बैठे ही लोग सामान ऑर्डर करने से लेकर, शॉपिंग और ऑफिस का काम भी कर लेते हैं। लेकिन जब सच्चा प्यार ढूंढने की बात आती है, तो लोग सोशल साइट्स पर कम विश्वास करते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि यहां पर जो रिश्ते बनते हैं वह इतने मजबूत नहीं होते हैं। हालांकि, कोरोना महामारी के बाद से लाखों-करोड़ों लोगों ने डेटिंग एप्स (Dating Apps) के जरिए रिश्ते बनाए हैं और इनके रिश्ते सफल भी हुए हैं। तो चलिए आज हम आपको ऐसी ही पांच डेटिंग एप्स के बारे में बताते हैं, जो भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं और यहां पर आपको सच्चा प्यार भी मिल सकता है...

PREV
18
Best Dating Apps: सच्चे प्यार की है तलाश, तो ये 5 एप्स आपको दिला सकती है अच्छे Girlfriend-Boyfriend

भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय डेटिंग ऐप में से एक टेंडर है। जिसमें लाखों करोड़ों लोगों के रिश्ते बने हैं। भारत में टिंडर 2012 में शुरू हुआ था और तब से लेकर अब तक इसकी पॉपुलरारिटी बरकरार है।

28

टिंडर पर अकाउंट बनाने के लिए आप अपने ईमेल आईडी या फेसबुक आईडी से इसका अकाउंट बना सकते हैं। इस ऐप में आपको इंटरेस्ट के अकॉर्डिंग प्रोफाइल शो होगी आप किसी प्रोफाइल को लाइक करते हैं। उसने भी आपकी प्रोफाइल को लाइक किया, तो आप दोनों एक दूसरे के साथ चैट करना शुरू कर सकते हैं।

38

Woo एक प्रोफेशनल डेटिंग ऐप है जिसका इस्तेमाल 40 साल से उम्र के ज्यादा लोग करते हैं। यह आपको Voice call कि सुविधा भी देता है इस ऐप में भी Profile को like करना पढ़ता है जब दोनों कि Profile match हो जाती है तो आप एक दूसरे से बात कर सकते है।
 

48

Woo डेटिंग ऐप लड़कियों के लिए काफी सुरक्षित माना जाता है, क्योंकि इसमें आप अपना नंबर दिए बगैर वॉइस कॉल कर सकती हैं। इस ऐप में आपको प्रोफाइल चेक करने की लिमिटेशन भी दी गई है। मतलब आप अनलिमिटेड प्रोफाइल चेक नहीं कर सकते। हालांकि, अगर आपके पास Woo प्लस है तो आप अनलिमिटेड प्रोफाइल चेक कर सकते हैं।

58

Bumble ऐप  टिंडर (Tinder App) को कड़ी टक्कर दे रहा है। Bumble ऐप को व्हिटनी वोल्फ हेर्ड ने बनाया है। यह डेटिंग ऐप खासतौर पर महिलाओं के लिए बनाया गया है। यानी कि इस ऐप के जरिए महिलाएं तय करती हैं कि आखिर उन्हें किसके साथ डेट पर जाना है। इसके साथ ही यह अधिक सुविधा और अधिक फिल्टर भी प्रदान करता है। यह पुरुषों की तलाश करने वाली महिलाओं के लिए एक यूजफुल ऐप है।

68

यह ऐप भी एक शानदार डेटिंग ऐप है। हालांकि, इसका इस्तेमाल भारत में कम किया जाता है, क्योंकि इसकी प्रोफाइल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया थोड़ी कठिन है। इसमे ऑकाउंट बनाने से पहले आपको अपना कोई सरकारी दस्तावेज देना पड़ता है। आपकी प्रोफाइल लाइव होने के बाद आपको आपकी मैचिंग की प्रोफाइल दिखना शुरु हो जाती है, जिसे लाइक कर आप दूसरे व्यक्ति से बातचीत कर सकते हैं।

78

चूंकि, TrulyMadly ऐप में आपका आईडेंटिटी वेरीफिकेशन किया जाता है। ऐसे में इस में फेक अकाउंट बनाने का कोई चांस नहीं होता, इसीलिए इसे काफी सेफ ऐप माना जाता है। साथ ही अगर आप किसी की फोटो देखते हैं तो उसका स्क्रीनशॉट भी नहीं ले सकते हैं।
 

88

यह ऐप एक अमेरिकन ऑनलाइन डेटिंग एजेंसी है। इसे OKC के नाम से भी जाना जाता है और यह इंटरनेशनल डेटिंग की सुविधा देता है। यह ऐप 2014 में बनाया गया था। इसके बाद से इसका चलन काफी बढ़ गया है भारतीय लोग भी विदेश में बैठे लोगों के साथ इस ऐप के जरिए बातचीत करते हैं।

ये भी पढ़ें- Relationship Tips: अगर आपको भी करना है अपने ससुरालवालों के दिल पर राज, तो ये तरीके आएंगे आपके काम

Relationship Tips: नए-नए अफेयर में नहीं चाहिए क्लेश, तो गर्लफ्रेंड से कभी ना पूछे ये 5 बातें

Recommended Stories