Round-UP 2021: कोरोनाकाल में रिश्ते भी हुए ऑनलाइन, डेटिंग से लेकर शादी और पंडित के मंत्र भी हुए डिजिटल

रिलेशनशिप डेस्क : साल 2021 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। कुछ ही दिनों में हम नए साल यानी कि 2022 में प्रवेश करेंगे। यह साल हमें कई सारी चीजें देकर गया। पहले कोरोनावायरस से तबाही, उसके बाद उसके साथ जीने का तरीका भी सिखाया। कोविड के दौरान कई सारी चीजें डिजिटलाइज हो गई है। ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर ऑनलाइन रिश्तेदारी भी निभाई गई। कुछ इसी तरह से पूरे साल शादियां भी ऑनलाइन की गई। जहां ऑनलाइन इन्विटेशन से लेकर ऑनलाइन गिफ्ट भेजना भी काफी ट्रेंड में रहा। तो चलिए आज Round-UP 2021 में हम आपको बताते हैं कि इस पूरे साल किस तरह से ऑनलाइन चीजों का ट्रेंड रिश्तों पर पड़ा...

Asianet News Hindi | Published : Dec 21, 2021 9:05 AM IST
16
Round-UP 2021: कोरोनाकाल में रिश्ते भी हुए ऑनलाइन, डेटिंग से लेकर शादी और पंडित के मंत्र भी हुए डिजिटल

इस पूरे साल सोशल मीडिया के जरिए कई सारे रिलेशनशिप बनें। कोरोना महामारी के दौरान जब हर इंसान अपने घर में कैद था और उसे एक पार्टनर की जरूरत थी तो कई सारी डेटिंग एप्स ने उनकी मदद की।

26

इतना ही नहीं कोरोना वायरस की दूसरी लहर में वर्चुअल शादी का क्रेज भी बहुत बढ़ा, क्योंकि शादियों में कोरोना का खतरा सबसे ज्यादा था। ऐसे में दूल्हा-दुल्हन ने वर्चुअल शादियां भी की। 

36

पिछले कुछ समय में डिजिटल इनविटेशन कार्ड का चलन भी बहुत ज्यादा बढ़ा है। एक-एक के घर जाकर कार्ड देने से बेहतर लोग उन्हें ई-कार्ड भेजना प्रिफर करते हैं। कोरोनाकाल में इसका यूज बहुत ज्यादा हुआ।

46

अब जब शादी ऑनलाइन हो रही है तो भाई गिफ्ट भी तो ऑनलाइन देना पड़ेगा। इस पूरे साल ऑनलाइन गिफ्ट का चलन भी बहुत चला। इसमें किसी को शगुन के लिए पैसे ट्रांसफर करने हो, तो लोगों ने फोन पे, गूगल पे जैसे ऐप का बहुत यूज किया। इसके अलावा कई सारे ऑनलाइन गिफ्ट्स भी एक दूसरे को भेजे गए।

56

कोरोनाकाल में शादी के दौरान केवल 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई थी। ऐसे में परिवार के सदस्य तो वहां मौजूद थे, लेकिन अन्य रिश्तेदार और दोस्त को कोविड गाइडलाइन के चलते शादी में शिरकत नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में वीडियो कॉल के जरिए ही लोगों ने अपने करीबियों की शादी अटेंड की।
 

66

इतना ही नहीं कोरोनावायरस के दौरान तो पंडित जी ने भी ऑनलाइन है मंत्र पढ़ें। वीडियो कॉल के जरिए कई सारी शादियों में पंडित ने दूल्हा-दुल्हन के फेरे करवाएं और ऑनलाइन ही दक्षिणा भी ली। 

ये भी पढ़ें- Relationship Tips: अगर Wife का बॉस उसे करता है Flirt, तो इस तरह पति करें उसे दूर
 

Round-Up 2021: मैगी मिल्क शेक से लेकर फायर पानी पूरी तक, इस साल ट्रेंड में रही ये अजीबोगरीब डिशेज

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos