यह ब्याज दर का फायदा उन लोगों को मिलेगा, जिनका CIBIL स्कोर बेहतर होगा। इसका मतलब बैंक में आपका लेनदेन अच्छा होगा। अगर पहले कोई लोन लिया है, तो उसे समय पर चुकाया हो। अकाउंट में पैसों का फ्लो अच्छा हो। यानी जो ग्राहक अच्छे CIBIL स्कोर पर 50 लाख रुपए तक होम लोन लेगा, तो उसे 30 बेसिस प्वाइंट तक की ब्याज में छूट मिलेगी। यानी ईएमआई में करीब 893 रुपए महीने की बचत।