खतरनाक हनीमून: 45 डिग्री तापमान में कपल ने मनाया Honeymoon, हर कदम पर था मौत का साया!

रिलेशनशिप डेस्क. शादी के बाद अक्सर कपल खूबसूरत जगहों पर अपना हनीमून मनाना पसंद करते हैं। लेकिन एक कपल ने शादी के बाद फोटोशूट और हनीमून के लि एक ऐसा वीराना जगह चुना जहां कभी भी मौत अपनी आगोश में ले सकती है। एक ट्रैवल इन्फ्लुएंसर ने सहारा रेगिस्तान को अपने खास पल को जीने के लिए चुना। कपल ने दुनिया की सबसे खतरनाक 2 किलोमीटर लंबी आयरन ट्रेन पर अपनी शादी के फोटोशूट कराए। आइए नीचे देखते हैं कपल का हैरान करने वाला फोटोशूट और उस जगह के बारे में जानते हैं...

Contributor Asianet | Published : Jun 27, 2022 5:52 AM IST
16
खतरनाक हनीमून: 45 डिग्री तापमान में कपल ने मनाया Honeymoon, हर कदम पर था मौत का साया!

क्रोएशिया के 35 साल के क्रिस्टिजन इलिसिक (KRISTIJAN ILICIC)और उनकी ब्लॉगर पत्नी एंड्रिया ट्रगोवेसेविक (Andrea Trgovcevic)ने दुनिया का आयरन ट्रेन पर खतरनाक पोस्ट- वेडिंग फोटोशूट करवाया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

26

दरअसल, न्यूली वेड कपल अपने हनीमून को सबसे अनोखा बनाना चाहते थे। इसलिए 45 डिग्री टेम्परेचर वाले जगह पर जहां चारों तरफ रेत ही रेत था। वहां पहुंचे। 

36

इतना ही नहीं उन्होंने आयरन ट्रेन पर जो अयस्क से भरी होती उस पर 20 घंटे की यात्रा की। खतरनाक मालगाड़ी पर फोटोशूट कराना आम बात नहीं थी। इसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

46

यह मालगाड़ी बेहद खतरनाक मानी जाती है। सवारी के लिए इसमें कभी-कभी पैसेंजर कारों को भी जोड़ दिया जाता है। इसमें मुफ्त में सवारी कराई जाती है। गर्मी की वजह से ट्रेन से लोग बेहोश होकर गिर भी पड़ते हैं। रेगिस्तान में दिन का तापमान 45 डिग्री होता है वहीं रात में जीरो डिग्री पहुंच जाता है। कपल ने इस अजीब जगह पर हनीमून मनाया।

56

क्रिस्टिजन ने पोस्ट वेडिंग फोटोशूट को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। डेलीमेल से बातचीत में उन्होंने बताया कि हमने वेडिंग की और एक अलग जगह पर जाने का फैसला किया। हमने सोचा था कि हमारा हनीमून कुछ ऐसा हो जो जीवन भर हमें याद आती रहे। मैं दुनिया के 150 देशों में घूम चुका हूं खूबसूरत लोकेशन देख चुके हैं। 

66

इसलिए हमने कुछ अलग करने का फैसला किए।हमने मॉरिटानिया को चुना। यहां की  ट्रेन डू डेजर्ट एक अटलांटिक तट पर नौआदिबौ में बंदरगाह से ज़ौराट में लौह अयस्क खदानों तक हर दिन अपनी सेवा देती है। हमनें ट्रेन पर फोटोशूट कराया और स्पेशल पल बिताए।  वाकई ये हनीमून मौत को गले लगाने बरार है। दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो इस तरह के काम करते हैं। उन्हें ये करने में मजा आता है। 

और पढ़ें:

कद्दू के बीज के 4 फायदे जान हो जाएंगे हैरान, आज से ही डायट में करेंगे शामिल

मॉनसून में बाल झड़ने की होती है समस्या!अभी से बचने की कर दें तैयारी, उठाए ये 5 अहम कदम

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos