Wedding Tips: संगीत में अपने दुल्हे के साथ मारना है 'डांस पर चांस', तो इन रोमांटिक सॉग्स पर करें डांस

रिलेशनशिप डेस्क : पूरे देश में समय शादी (Wedding) का सीजन चल रहा है और लोग जोरों-शोरों से इसकी तैयारियां कर रहे हैं। शादी से लेकर इसके कई सारे फंक्शन जैसे कि संगीत, मेहंदी और हल्दी इसको लेकर भी खासा उत्साह रहता है। खासकर लेडीज संगीत, जिसमें अब सिर्फ औरतें ही नहीं बल्कि होने वाले दूल्हा दुल्हन भी एक-दूसरे के साथ डांस पर चांस मारते हैं। कहने का मतलब यह है कि इस संगीत में दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे के प्रति अपने प्यार को दिखाते हैं और बेहतरीन रोमांटिक गानों पर डांस करते हैं। ऐसे में अगर आप ही अपने पार्टनर के साथ संगीत नाइट (sangeet songs) पर कुछ स्पेशल परफॉर्मेंस देने की सोच रहे हैं तो यह गाने आपके हिट लिस्ट में हो सकते हैं...

Asianet News Hindi | / Updated: Jan 25 2022, 03:18 PM IST
17
Wedding Tips: संगीत में अपने दुल्हे के साथ मारना है 'डांस पर चांस', तो इन रोमांटिक सॉग्स पर करें डांस

तेरा होने लगा हूं
अजब प्रेम की गजब कहानी का ये गाना आतिफ असलम ने बेहद खूबसूरती से गाया है। इसपर आप अपने बेटर हाफ के साथ डांस करें। यह गीत निश्चित रूप से हर प्रेमी को पसंद आता है और आपकी शानदार परफॉर्मेंस आपकी शादी के मेहमानों का मन भी मोह लेगी।

27

राता लंबिया-लंबिया रे
शेरशाह का गाना ‘रातां लंबिया’ इस समय सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ट्रैक है। इस गाने का म्यूजिक तो रूह को सुकून पहुंचाने वाला है ही साथ ही इसके बोल भी शानदार हैं। संगीत में आपके पार्टनर के साथ ये बेस्ट डांस नंबर हो सकता है।

37

जग घूमैया
अगर आप अपने पार्टनर को बताना चाहती हैं कि उनके जैसा इस दुनिया में कोई नहीं है और वह सबसे अलग है तो क्यों ना सुल्तान फिल्म के इस गाने पर उनके साथ डांस करें।

47

मेरे सोणेया
कबीर सिंह फिल्म का ये गाना हर कपल का फेवरेट होता है। म्यूजिक कम्पोसर सचेत और परम्परा की आवज में ये गाना बहुत ट्रेंडिंग है।
 

57

My Heart Will Go On
टाइटैनिक का ये सॉग अब तक की सबसे फेमस फिल्मों के गाने में से एक है। सालों बाद भी हर कपल को ये गाना बहुत पसंद आता है।

67

धड़क टाइटल ट्रैक
अजय गोगावले और श्रेया घोषाल की आवाज में गाया हुआ ये गाना पार्टनर को एक-दूसरे के प्रति प्यार दिखाने के लिए एकदम सही है। दुल्हन 'कोई बांधनी जोड़ा ओढ़कर' से इस गाने की लाइन ले सकती हैं।

77

ऐथे आ
अगर आपको अपनी संगीत परफॉर्मेंस को थोड़ा एक्साइटिंग और नॉटी रखना है तो आपके लिए भारत फिल्म का कैटरीना-सलमान का यह सॉन्ग बेस्ट रहेगा।

ये भी पढ़ें- Relationship Tips: पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है डॉगी, इस तरह करीब लाने में करता है मदद

Omicron की दहशत के बीच कर रहे है शादी, तो रखें इन बातों का ख्याल, नहीं तो तबाही मचा सकता है कोरोना
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos