9- देवी काली का कमलात्मिका अवतार :
शक्तिवाद के कलिकुला संप्रदाय के मुताबिक, देवी महाकाली के अंतिम अवतार कमलात्मिका के अवतार के दिन को कमलात्मिका जयंती के रूप में मनाया जाता है। यह दिवाली के दिन ही होती है। बता दें कि बंगाल के अलावा, मिथिला, ओडिशा, असम और सिलहट क्षेत्रों में इसे मनाया जाता है।