कैसे लागू होगा नया नियम
SA20 2023 लीग में टॉस से पहले टीम के कप्तानों को कुल 13-13 खिलाड़ियों का नाम देना होगा। टॉस हो जाने के बाद 11 खिलाड़ी फाइनल होंगे और बचे हुए 2 प्लेयर्स सब्सिट्यूड फील्डर के तौर पर मैदान में नजर आएंगे। इस बदवाब के बाद टॉस के बाद प्लेइंग इलेवन चुनना भी बड़ी बात होगी क्योंकि अब से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था। अब यह कप्तान के विवेक पर निर्भर करेगा कि वह टॉस और खिलाड़ी के बीच किस तरह से सामंजस्य बिठा पाते हैं।