Radhe Shyam ही नहीं... साउथ की ये 9 फिल्में सालभर देने वाली हैं बॉलीवुड को टक्कर

Published : Mar 11, 2022, 05:16 PM IST

मुंबई. साउथ फिल्मों का क्रेज नॉर्थ इंडिया में तेजी से बढ़ रहा है। पहले बाहुबली और फिर पुष्पा:द राइज (Pushpa: The Rise) का सुपरडुपर हिट होना बॉलीवुड के लिए अलार्म हैं। सुपरस्टार्स प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'राधे श्याम' (Radhe Shayam) रिलीज हो चुकी हैं। प्रभास की यह पैन इंडिया मूवी है। हिंदी भाषी क्षेत्रों में भी लोग लंबे वक्त से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड को जहां स्ट्रगल करना पड़ रहा है वहीं, साउथ की फिल्में शानदार बिजनेस कर रही है।  साउथ के फिल्म मेकर्स अब कई तमिल और तेलुगू फिल्मों को हिंदी में डब करके रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। वो हिंदी बेल्ट में साउथ सिनेमा का बढ़ता क्रेज देख इसे भुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। आइए देखते हैं उन बड़े फिल्मों के नाम जो इस साल और अगले साल बॉलीवुड फिल्मों के आगे चुनौती पेश करेंगे...  

PREV
19
Radhe Shyam ही नहीं... साउथ की ये 9 फिल्में सालभर देने वाली हैं बॉलीवुड को टक्कर

'राधे श्याम' के बाद राजामौली की 'आरआरआर' रिलीज होने के लिए तैयार है। 25 मार्च को वो सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। इसी दिन कार्तिक आर्यन की फिल्म भूलभुलैया-2 रिलीज होगी। 

29

वहीं, 14 अप्रैल को कन्नड़ सुपरस्टार यश की सुपरहिट फिल्म केजीएफ का दूसरा पार्ट 'केजीएफ 2' रिलीज होगा। उसी दिन आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा'(Laal Singh Chaddha) रिलीज होगी। 

39

 तेलुगू सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म 'भीमला नायक'(Bheemla Nayak) भी जल्द हिंदी में रिलीज होने वाली है। वहीं तमिल के सुपरस्टार सूर्या की फिल्म'ईटी' को भी हिंदी में रिलीज होने की बात चल रही है। ये दोनों मूवी भी बॉलीवुड की फिल्मों को टक्कर दे सकती है। 'भीमला नायक' के तेलुगू वर्जन को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

49

इसके अलावा तमिल सुपरस्टार विजय और पूजा हेगड़े की फिल्म  'बीस्ट' 14 अप्रैल को रिलीज होगी। यानी आमिर खान की फिल्म पर 'बीस्ट' की भी नजर लग सकती है।

59

वहीं,  तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म 'सरकारू वारी पेट्टा' (sarkaru vaari paata )मई में रिलीज होगी। इसके गाने अभी से हिंदी बाजार में काफी हिट हो चुके हैं।

69

सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म  'आचार्य' (acharya) अप्रैल में रिलीज होगी। इस फिल्म को भी हिंदी में रिलीज किए जाने की घोषणा की गई है।

79

कन्नड़ सुपरस्टार किच्छा सुदीप की फिल्म 'विक्रांत रोना' भी हिंदी में रिलीज होगी। हालांकि यह मूवी हिंदी भाषी क्षेत्रों में कितना प्रभाव डालती है वो देखने वाली बात होगी।

89

भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म 'पोनियन सेलवन वन' भी इसी साल 30 सितंबर को हिंदी में भी रिलीज होगी। इस तमिल फिल्म को डायरेक्टर मणिरत्नम ने बनाया है। यह मूवी 500 करोड़ की बजट में बनी है। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories