क्या आपको पता हैं Prabhas-जूनियर NTR से लेकर धनुष तक का ये सबसे बड़ा सीक्रेट, जानकर रह जाएंगे हैरान

Published : Mar 11, 2022, 01:19 PM IST

मुंबई. साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे श्याम (Radhe Shyam) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया। इस फिल्म के जरिए मेकर्स एक नयापन लिए लव स्टोरी को सामने लेकर आए हैं। इतना ही नहीं प्रभास ने भी अपने कम्फर्ट जोन से अलग कुछ नया दिखाने की कोशिश की है। वैसे, बॉलीवुड के साथ-साथ टॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सुपरस्टार्स हैं, जिनके फैन्स दुनियाभर में मौजूद है। इसमें से कुछ ने तो बॉलीवुड फिल्मों में भी काम करके खूब नाम कमाया। यूं तो ये सारी बातें आप इन स्टार्स के बारे में जानते होंगे लेकिन शायद एक ऐसी बात है जो कम ही लोग जानते होंगे और वो है इन सुपरस्टार्स के असली नाम। नीचे पढ़ें आखिर इस सुपरस्टार्स के असली नाम क्या है...

PREV
18
क्या आपको पता हैं Prabhas-जूनियर NTR से लेकर धनुष तक का ये सबसे बड़ा सीक्रेट, जानकर रह जाएंगे हैरान

आपको बता दें कि प्रभास, जूनियर एनटीआर से लेकर नागार्जुन महेश बाबू सहित अन्य सेलेब्स के असली नाम जानकर आपको हैरानी जरूर होगी। इनसे से बाहुबली स्टार प्रभास का असली नाम इतना लंबा है कि आप कभी पूरा नाम याद भी नहीं रख पाएंगे। प्रभास का असली नाम है वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलपति।

28

जूनियर एनटीआर (Junior NRT) का असली नाम भी काफी लंबा है। उनका नाम है नंदामुरी तारक रामा राव जूनियर। बता दें कि उनकी अपकमिंग फिल्म RRR इसी महीने रिलीज हो रही है।

38

रजनीकांत के एक्स दामाद धनुष (dhanush) का असली नाम वेंकटेश प्रभु है। उन्होंने फिल्मों के लिए अपना नाम बदल लिया। धनुष भी साउथ के साथ कुछ बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं। 

48

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnithanth) का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड है। बता दें कि रजनीकांत ने साउथ के साथ बॉलीवुड की कई ब्लॉबस्टर फिल्मों में काम किया है।

58

चिरंजीवी के भाई पवन कल्याण (Pawan Kalyan) का असली नाम कोनिदेला कल्याण बाबू है। हाल ही में उनकी फिल्म भीलमा नायक ने बॉक्सऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। फैन्स उनकी इस फिल्म के दीवाने हो गए है।

68

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार सूर्या (Surya) का असली नाम सरवानन शिवकुमार है। कुछ महीने पहले उनकी फिल्म जय भीम ओटीटी पर रिलीज हुई थी। फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। 

78

मेगा स्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) का असली नाम भी काफी लंबा है। उनका नाम कोनिदेला शिव शंकर वारा प्रसाद है। आपको बता दें कि हाल ही में उनकी फिल्म भोला शंकर का पहले लुक सामने आया था। इसके अलावा वे अपने बेटे रामचरण के साथ फिल्म आचार्या में भी नजर आएंगे।

88

साउथ स्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) का नाम महेश घट्टा मानेनी है। आपको बता दें कि महेश, आलिया भट्ट के साथ एसएल राजामौली के जंगल एडवेंचर पर बन रही एक फिल्म में नजर आएंगे। वहीं, उनकी एक फिल्म सरकारु वारी पाटा इसी साल मई में रिलीज होगी। 

 

ये भी पढ़ें
घर में सबसे छोटे हैं Prabhas, बड़ा भाई इंजीनियर तो चाचा फिल्मों में एक्टिव, ऐसी है 'राधे श्याम' की फैमिली

बिना मेकअप रेखा-प्रियंका चोपड़ा दिखती है ऐसी, माधुरी दीक्षित सहित इन हीरोइनों को क्या देखा है इस हालत में

जब बाथरूम वीडियो लीक कर Poonam Pandey ने मचाई थी खलबली, न्यूड होकर किया था खूब हंगामा

टॉप की जगह ये क्या पहन लिया Urfi Javed ने, जालीदार कपड़ों में पीठ दिखाते सड़क पर घूमती आई नजर

छोटी निकर, बिना मेकअप और खुले बाल में स्वैग दिखाती नजर आई Kareena Kapoor, इस चीज ने खींचा सभी का ध्यान

Radhe Shyam: करोड़ों का बजट, एडवांस VFX और इतने सालों में लिखा गया Prabhas की फिल्म का क्लाइमैक्स

आखिर Kajol ने रानी मुखर्जी को लेकर ऐसा क्या कह दिया कि सभी रह गए शॉक्ड, मामले को बताया सीरियस

Read more Photos on

Recommended Stories