- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Critics Choice Awards 2022: सामंथा रुथ प्रभु और कोंकणा सेन ने रेड कारपेट पर बिखेरा जलवा
Critics Choice Awards 2022: सामंथा रुथ प्रभु और कोंकणा सेन ने रेड कारपेट पर बिखेरा जलवा
मुंबई. ‘क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स’(Critics Choice Awards 2022 ) में 10 मार्च को सितारों की महफिल लगी। शॉर्ट फिल्मों और वेब सीरीज को लेकर दिए जाने वाले इस अवॉर्ड में कोंकणा सेन (Konkona Sen Sharma), सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) समेत कई एक्टर-एक्ट्रेस अवॉर्ड समारोह में शामिल हुए। सबने रेड कारपेट पर अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा। मोशन कंटेंट ग्रुप, ग्रुपएम कंटेंट के निवेश, प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस के सहयोग और फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड व विस्टास मीडिया कैपिटल ने साथ मिल कर ‘क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स’ के चौथे सीजन का आयोजन किया गया था। आइए नीचे देखते हैं अवॉर्ड समारोह में सितारे किस अंदाज में पहुंचे...

बेस्ट सीरीज में 'आर्या सीजन 2', 'द फैमिली मैन सीजन 2’,गुल्लक सीजन 2', 'मुंबई डायरीज़ 26/11’और टब्बर को नॉमिनेट किया गया था। इन सीरीज से जुड़े स्टार कास्ट अवॉर्ड समारोह में शामिल हुए।
'द फैमिली मैन 2' स्टार सामंथा रूथ प्रभु ने मुंबई के बांद्रा में क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स के चौथे संस्करण में रेड कार्पेट पर वॉक किया। उन्होंने डीप नेक ब्लैक ग्रीन गाउन पहन रखा था। सिंपल लुक में वो बेहद ही ग्लैमरस लग रही थीं।
'मुंबई डायरीज़ 26/11’ फेम कोंकणा सेन ब्लैक आउटफिट में रेड कारपेट पर वॉक करती दिखाई दीं। ब्लैक पर्स और ब्लैक हाईहिल्स के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया था।
रिचा चड्ढा (Richa Chadha) भी रेड कारपेट पर वॉक करती दिखाई दी। उन्होंने व्हाइट गाउन पहन रखा था। सिंपल मेकअप के साथ उन्होंने रेड लिपिस्टिक से पूरे लुक को ग्लैमरस बनाती नजर आईं।
‘क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स’ में नेहा धूपिया (Neha dhupia) भी ब्लैक-ग्रे लुक में पहुंची। उन्होंने डिजाइनर ड्रेस के साथ बालों का जुड़ा बनाया था। इसके साथ उन्होंने एयरिंग पहन रखा था।
जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने मुंबई के बांद्रा में क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स के चौथे संस्करण में रेड कार्पेट पर वॉक किया। उन्होंने ग्रे पैंट के साथ व्हाइट शर्ट और ब्लैक ब्लेजर को मैच किया था।
क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स के होस्ट अपारशक्ति खुराना ने भी रेड कारपेट पर वॉक किया। उन्होंने ब्लू सूट के साथ व्हाइट शर्ट पहना था। ब्लैक चश्मे के साथ वो बेहद कूल दिख रहे थे।
द फैमिली मैन ने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री वेब सीरीज़ की श्रेणी में देवदर्शिनी और प्रियामणि को नॉमिनेट किया गया।
नूपुर नागपाल (टब्बर), सुनीता रजवार (गुल्लक) और कोंकणा सेनशर्मा (मुंबई डायरीज 26/11) के लिए नॉमिनेट की गई थीं।
टब्बार के सह-कलाकार गगन अरोड़ा और परमवीर चीमा सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता - वेब सीरीज पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं और उनके साथी नामांकित व्यक्ति द फैमिली मैन के शारिब हाशमी और उदय महेश और अमित सियाल (महारानी, 2021) हैं।
और पढ़ें:
ब्लैक ट्रांसपेरेंट साड़ी में KARISHMA KAPOOR ने दिखाया स्वैग, लोलो को देख फिदा हुए फैंस
पूजा हेगड़े और PRABHAS कुछ इस तरह साथ आए नजर,'प्यार और किस्मत' की कहानी 11 मार्च को होगी शुरू
भगवंत मान ने कभी समझाया था राजनीति का मतलब, ऐसी बदली किस्मत सीएम बन अब चलाएंगे गवर्मेंट, देखें VIDEO
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।