FLOP हो रहे बॉलीवुड को छोड़ ऐश्वर्या राय बच्चन चली साउथ, जानें फिल्म-एक्टर-प्रोजेक्ट के बारे में सबकुछ

Published : Jan 17, 2023, 04:09 PM ISTUpdated : Jan 17, 2023, 04:10 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 2022 में बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड का हाल बहुत ही खराब रहा। चंद फिल्मों को छोड़ दे तो सभी फ्लॉप और डिजास्टार साबित हुईं। वहीं, 2023 के शुरुआत में भी बॉलीवुड फिल्मों के हाल अच्छा नजर नहीं आ रहा है। हाल ही में रिलीज हुआ फिल्म कुत्ते (Kuttey) अपनी रिलीज के साथ ही सुपरफ्लॉप साबित हो रही है। दूसरी ओर साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही हैं। इसी बीच सामने आ रही खबर से ऐसा लग रहा है कि ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को भी बॉलीवुड से ज्यादा साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर भरोसा है। रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या राय साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार (Ajith Kumar) की अपकमिंग फिल्म में लीड रोल करने वाली है। डायरेक्टर विग्नेश शिवन की यह एक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म होगी। नीचे पढ़ें अजित कुमार की फिल्म एके 62 (टेंटेटिव टाइटल) से जुड़ी कुछ खास बातें...

PREV
15
FLOP हो रहे बॉलीवुड को छोड़ ऐश्वर्या राय बच्चन चली साउथ, जानें फिल्म-एक्टर-प्रोजेक्ट के बारे में सबकुछ

तमिल सिनेमा के सुपरस्टार अजीत कुमार जानेमाने फिल्म मेकर विग्नेश शिवन के साथ फिल्म बना रहे है। इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट जिसे टेंटेटिव टाइटल एके 62 दिया गया है, बहुत जल्द शुरू होने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें यह तो एक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म होग, जिसमें अजीत कुमार को जो रोल है वह पहले कभी देखने को नहीं मिला होगा।

25

सन न्यूज की रिपोर्ट की मानें तो अजीत कुमार के साथ फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन लीड रोल प्ले करेंगी। उन्हें फिल्म की कहानी काफी पसंद आई है और फिल्म में उनके किरादर से वह काफी इम्प्रेस है। वहीं, मेकर्स इस फिल्म की घोषणा करने ग्रैंड लेवल पर करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

35

अजित कुमार और विग्नेश शिवन के प्रोजेक्ट के करीबी सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्म में दो एक्ट्रेस होंगी। कहा जा रहा ही कि इस प्रोजेक्ट में तृषा कृष्णन भी जुड़ रही हैं। बता दें कि तृषा कृष्णन और ऐश्वर्या राय पोन्नियन सेल्वन के बाद फिर साथ नजर आएंगी।

45

ताजा रिपोर्ट की मानें तो अजीत कुमार के इस प्रोजेक्ट से अरविंद स्वामी भी जुड़े रहे हैं। कहा जा रहा है कि तमिल फिल्म इंडस्ट्री के दोनों हैंडसम और डैशिंग एक्टर पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे।

55

अजीत कुमार की इस फिल्म के अनिरुद्ध रविचंदर सॉन्ग कम्पोज करेंगे। अनिरुदद्ध ने पहले भी अजीत की फिल्म विवेगम और विग्नेश शिवन की फिल्म काथुवाकुला रेंदु काधल के लिए म्यूजिक कम्पोज किया है। कहा जा रहा कि इस फिल्म लायका प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जाएगा। 

 

ये भी पढ़ें
विदेश की सबसे खतरनाक जगह पर शूट हुए Pathaan के हाई एक्शन सीन्स, 6 PHOTOS में देखें पूरा नजारा

8 PHOTOS: 17 साल पुराने पापा के फॉर्महाउस पर 7 फेरे लेगी सुनील शेट्टी की बेटी, इस दिन बनेगी दुल्हन

क्या अक्षय कुमार की सेक्सुअलिटी पर शक था होने वाली सास को, बेटी का हाथ देने से पहले करवाया था 1 टेस्ट

प्रभास नहीं अब ये साउथ स्टार ले रहा सबसे ज्यादा Fees, जानें कितनी रकम वसूलते हैं 10 इंडियन एक्टर्स

Pathaan के क्लाइमैक्स का खुलासा, जॉन अब्राहम नहीं तो क्या ये है शाहरुख खान की फिल्म का मेन विलेन?

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories