अल्लू अर्जुन के करियर की बात करें तो उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने हैप्पी, वेसमुडुरू, शंकरदादा जिंदाबाद, आर्या, बन्नी, परुगु, आर्या 2, वैंकुंठपुरमल्लू, सराईनोडू, वरुडु, वेदम, ब्रदीनाथ, रुद्रमादेवी, रेस गुर्रम जैसी कई फिल्मों में काम किया है।