'पुष्पा 2' के लिए अल्लू अर्जुन ने ली इतनी फीस कि इस साल की सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म का बजट भी कम पड़ गया

Published : Sep 08, 2022, 01:17 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडियन सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा  2 : द रूल' (Pushpa 2: The Rule) की शूटिंग में व्यस्त हैं। सुकुमार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन की फीस चर्चा का विषय बनी हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन इतनी फीस ले रहे हैं, जिसके आगे इस साल की सबसे सफल भारतीय फिल्म 'KGF Chapter 2' का बजट भी फीका है। खास बात यह है कि अल्लू अर्जुन ने फीस के मामले में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की भी बराबरी कर ली है। नीचे स्लाइड्स में जांए अल्लू अर्जुन की फीस, पुष्पा 2 का बजट और सलमान खान की फीस के बारे में...

PREV
16
'पुष्पा 2' के लिए अल्लू अर्जुन ने ली इतनी फीस कि इस साल की सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म का बजट भी कम पड़ गया

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा 2 : द रूल' के लिए लगभग 125 करोड़ रुपए की मोटी रकम चार्ज की है। खास बात यह है कि मेकर्स उन्हें यह रकम देने को सहर्ष तैयार भी हो गए हैं। 

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड की बदनाम कहानियां: हनीमून पर एक्ट्रेस को मिला जख्म, पति ने कहा- मेरे दोस्तों को भी खुश करो

 

26

अब अगर दुनियाभर में लगभग 1250 करोड़ रुपए कमाकर इस साल की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म का तमगा हासिल करने वाली 'KGF Chapter 2' का बजट देखें तो रॉकस्टार यश स्टारर इस फिल्म का निर्माण लगभग 100 करोड़ रुपए में हुआ था। इस हिसाब से अल्लू अर्जुन की फीस इस फिल्म के कुल बजट से भी लगभग 25 करोड़ रुपए ज्यादा है।
 

36

दूसरी ओर बताया जाता है कि सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के लिए 125 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं, जिसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले फरहाद सामजी के निर्देशन में हो रहा है।

46

पिछले महीने आई कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया गया था कि फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार को भी इसके लिए लगभग 75 करोड़ रुपए मिल रहे हैं। अगर यह सही है तो फिल्म के कुल बजट  से करीब 200 करोड़ रुपए तो डायरेक्टर और लीड एक्टर के खाते में जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि 'पुष्पा 2 द रूल' के निर्माण पर तकरीबन 450 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना की महत्वपूर्ण भूमिका है।

56

पिछले दिनों अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म 'गुडबाय' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रश्मिका मंदाना ने 'पुष्पा 2' जुड़ा अपडेट साझा किया था। उन्होंने  कहा था, "मैं ख़्वाबों में जी रही हूं। अल्लू अर्जुन सर के साथ मैं कुछ ही दिनों में 'पुष्पा 2' की शूटिंग शुरू करूंगी। लेकिन फिलहाल, बच्चन सर के साथ इस ट्रेलर (गुडबाय) को दर्शकों के सामने रखते हुए मैं क्या कह सकती हूं।" 

Read more Photos on

Recommended Stories