एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) फिल्म गुडबाय (Goodbye) से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है। फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया। ट्रेलर रिलीज के साथ सोशल मीडिया पर इसे खूब पसंद किया जा रहा है। फैन्स ट्रेलर की जमकर तारीफ कर रहे है। आपको बता दें कि फिल्म इसी साल अक्टूबर में रिलीज की जाएंगी। सामने आए ट्रेलर में रश्मिका बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। वैसे, 26 साल की रश्मिका का करियर ज्यादा बढ़ा नहीं है लेकिन उन्होंने अपने छोटे से करियर में जितनी भी फिल्मों में काम किया, उनमें 75 फीसदी हिट साबित हुई। रश्मिका की बॉलीवुड फिल्म गुडबाय के ट्रेलर लॉन्च होने के मौका आपको पर उनकी 10 खूबसूरत फोटोज दिखाने जा रहे है...
रश्मिका मंदाना ने 2016 में अपने करियर की शुरुआत फिल्म किरिक पार्टी से की थी। हालांकि, इस फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। पर 2018 में आई फिल्म गीता गोविंदम ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया।
210
रश्मिका मंदाना सिल्वर स्क्रीन पर जितनी खूबसूरत नजर आती है, उतनी ही रियल लाइफ में भी खूबसूरत है। उनकी हर अदा के फैन्स दीवाने है और इसी लिए उन्हें नेशनल क्रश कहा जाता है।
310
रश्मिका मंदाना बोल्ड और सेक्सी लुक में तो खूबसूरत दिखती ही है, साथ ही उनका हर स्टाइल भी फैन्स को दीवाना बना देता है।
410
2020 में रश्मिका मंदाना को गूगल ने नेशनल क्रश ऑफ इंडिया घोषित किया है। गूगल में नेशनल क्रश सर्च करने पर उनका ही नाम आता है।
510
2021 दिसंबर में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा में रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली की किरदार निभाया था, जिसे काफी पसंद किया गया। इस फिल्म ने और ज्यादा फैन्स के बीच पॉपुलर कर दिया।
610
बता दें कि रश्मिका मंदाना पुष्पा पार्ट 2 में भी अल्लू अर्जुन के साथ नजर आएंगी। बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
710
रश्मिका के करियर की बात करें तो उन्होंने डियर कॉमरेड, सरिलेरू नेक्केवरू, भीष्मा, किरिक पार्टी, अंजनी पुत्र, चमक, चालो, गीता गोविंदम, देवदास, यजमान, पोगारू और सुल्तान जैसी फिल्मों में काम किया है।
810
बता दें कि रश्मिका मंदाना पुष्पा और गुडबाय के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म मिशन मजनू में भी नजर आने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग भी तकरीबन पूरी हो चुकी है।
910
रश्मिका मंदाना को साउथ के साथ बॉलीवुड की कई फिल्मों के ऑफर मिल रहे है, लेकिन फिल्में सोच-समझकर साइन कर रही है। बता दें कि एक फिल्म का वे 2 करोड़ रुपए चार्ज करती है।
1010
रश्मिका मंदाना हाईली एजुकेटेड है। उनके पास साइकोलॉजी में बैचलर डिग्री है। पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने मॉडलिंग भी शुरू कर दी थी और कई विज्ञापनों में भी काम किया।