18

महज 21 साल की उम्र में राकेश रोशन ने अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। वे 1970 में आई फिल्म घर घर की कहानी में नजर आए। इस फिल्म में वे सपोर्टिंग रोल में थे। आपको बता दें कि राकेश ज्यादातर फिल्मों में सेकंड लीड ही रहे। हालांकि, बतौर एक्टर उन्हें सफलता नहीं मिली। फिर उन्होंने कामजोर, खुदगर्ज, खून भरी मांग, कहो ना प्यार है, करन-अर्जुन, कोयला जैसी हिट फिल्में बनाई।

28

राकेश रोशन के भाई राजेश रोशन जानेमाने संगीतकार है। उन्होंने बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में संगीत दिया। बता दें कि भाई ने भाई की कई फिल्मों को अपने संगीत से सजाया है।

38

राकेश रोशन का बेटा ऋतिक रोशन, इनके बारे में सभी जानते है। ऋतिक की गिनती इंडस्ट्री में सुपरस्टार्स में की जाती है। उनकी अपकमिंग फिल्म विक्रम वेधा और फाइटर है। 

48

राकेश रोशन की बेटी सुनैना रोशन वैसे तो लाइमलाइट से दूर ही रहती है, लेकिन अपने पापा की कुछ फिल्मों की प्रोड्यूसर भी रही है। सुनैना शादीशुदा और 1 बेटी की मां है।

58

राकेश रोशन पिता रोशनलाल नागरथ भी बेहतरीन संगीतकार रहे है। उन्होंने अपने जमाने की फिल्में जैसे बरसात की रात, दिल ही तो है, नूरजहां, बहू-बेगम में संगीत दिया। रोशनलाल के बेटों ने पिता का सरनेम लगाने की जगह उनका नाम यूज किया। बता दें कि रोशन बॉलीवुड इंडस्ट्री से 1949 में जुड़ गए थे और उन्होंने पहली बार फिल्म श्रृंगार में म्यूजिक दिया था।

68

राकेश रोशन ने अपने जमाने के जानेमाने प्रोड्यूसर जे ओम प्रकाश की बेटी पिंकी से शादी की। बता दें कि उनके ससुर एक से बढ़कर फिल्म प्रोड्यूस और डायरेक्ट की। उन्होंने अपकी कसम, आशा, आखिर क्यों, अपनापन, भगवान दादा जैसी फिल्में बनाई। 

78

बात राकेश रोशन की भतीजी और राजेश रोशन की बेटी पश्मीना रोशन की करें तो वह भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है। वे फिल्म इश्क-विश्क के सीक्वल में नजर आने वाली है। 

88

राकेश रोशन का भतीजा ईशान रोशन भी बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ा है। उन्होंने कृष 3, काबिल और सुपर 30 जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है। 

 

ये भी पढ़ें
माथा हिला देगी इन 5 फिल्मों पर मेकर्स द्वारा लगाई रकम, 1 का बजट इतना Cuttputlli जैसी बन जाए 7 मूवी

Cyrus Mistry का है 62 साल पहले आई दिलीप कुमार की फिल्म Mughal-E-Azam से खास कनेक्शन, जानें कैसे

आखिर क्यों देखनी चाहिए रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की 400 करोड़ की Brahmastra, जानिए 10 वजह

5 महीने में बॉलीवुड को 1000 करोड़ से ज्यादा का घाटा, इन 12 फिल्मों को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

जिसके लिए दीवानों की तरह पागल है अंबानी की बेटी वो रहती है ऐसे आलीशान बंगले, इसमें है 24 बेडरूम-बाथरूम

अवैध शादी को लेकर बदनाम हुई नुसरत जहां का सामने आया सबसे सेक्सी लुक, बवाल मचा रही बोल्ड PHOTOS