- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 5 महीने में बॉलीवुड को 1000 करोड़ से ज्यादा का घाटा, इन 12 फिल्मों को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
5 महीने में बॉलीवुड को 1000 करोड़ से ज्यादा का घाटा, इन 12 फिल्मों को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
एंटरटेनमेंट डेस्क. साल 2022 बॉलीवुड के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ। साल के शुरुआत से लेकर अभी तक लगातार बिग बजट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ढेर होती नजर आई। वहीं, पिछले 5 महीनों का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड देखे तो महज 2 फिल्में भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) और जुग जुग जियो (Jugjugg Jeeyo) ने बिजनेस किया। भूल भुलैया 2 ने जहां 267 करोड़ कमाए वहीं, जुग जुग जियो ने 135 करोड़ का बिजनेस किया। इसने अलग अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से लेकर आमिर खान (Aamir Khan), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), रणवीर सिंह (Ranveer Singh) सहित किसी भी दिग्गज स्टार की फिल्म कमाल नहीं दिखा पाई। रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले 5 महीनों में बॉलीवुड के करीब 1000 करोड़ रुपए का घाटा झेलना पड़ा। नीचे पढ़ें किन भारी-भरकम बजट वाली फिल्मों को नहीं मिले दर्शक और कितने करोड़ का हुआ मेकर्स को नुकसान...
| Published : Sep 05 2022, 10:13 AM IST / Updated: Sep 05 2022, 03:43 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
फिल्म- लाइगर
बजट - 175 करोड़ रुपए
कमाई- 18 करोड़ रुपए
नुकसान- 157 करोड़ रुपए
सबसे पहले बात करते है 25 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म लाइगर की। 175 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने हिंदी वर्जन ने अभी तक महज 18 करोड़ रुपए की ही कमाई की। फिल्म मेकर्स को जबरदस्त नुकसान हुआ। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे लीड रोल में है।
फिल्म - लाल सिंह चड्ढा
बजट- 180 करोड़ रुपए
कमाई- 57 करोड़ रुपए
नुकसान- 123 करोड़ रुपए
लाइगर से पहले 11 अगस्त को आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज हुई। 180 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 57 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म को नुकसान झेलना पड़ा और आमिर ने आगे आकर फिल्म फ्लॉप होने पर सभी से माफी मांगी।
फिल्म- रक्षा बंधन
बजट- 70 करोड़ रुपए
कमाई 59 करोड़ रुपए
नुकसान- 11 करोड़ रुपए
लाल सिंह चड्ढा के साथ ही अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन भी रिलीज हुई। 70 करोड़ के बजट में इस फिल्म को भी दर्स नसीब नहीं हुए। फिल्म ने 59 करोड़ का ही बिजनेस किया। अक्षय की फिल्म अपनी लागत तक वसूल नहीं कर पाई।
फिल्म- एक विलेन रिटर्न्स
बजट - 80 करोड़ रुपए
कमाई- 63 करोड़ रुपए
नुकसान- 17 करोड़ रुपए
29 जुलाई को रिलीज हुई अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी, तारा सुतारिया की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। 80 करोड़ के बजट में फिल्म ने 63 करोड़ रुपए ही कमाए।
फिल्म- शमशेरा
बजट 150 करोड़ रुपए
कमाई- 64 करोड़ रुपए
नुकसान- 86 करोड़ रुपए
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी रणबीर कपूर, संजय दत्त और वामी कपूर की फिल्म शमशेरा को को रिलीज के साथ फ्लॉप घोषित कर दिया गया। 150 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने महज 64 करोड़ करोड़ रुपए ही कमाए। मेकर्स को जबरदस्त नुकसान झेलना पड़ा।
फिल्म - सम्राट पृथ्वीराज
बजट 300 करोड़ रुपए
कमाई-90 करोड़ रुपए
नुकसन- 210 करोड़ रुपए
अक्षय कुमार-मानुषी छिल्लर की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। 300 करोड़ के बजट की इस फिल्म ने महज 90 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म को हुए करोड़ों के नुकसान का ठिकरा मेकर्स ने अक्षय कुमार पर फोड़ा था।
फिल्म- धाकड़
बजट 85 करोड़ रुपए
कमाई- 4 करोड़ रुपए
नुकसान- 81 करोड़ रुपए
कंगना रनोट की फिल्म धाकड़ 20 मई को रिलीज हुई। इस फिल्म से कंगना को काफी उम्मीदें थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और दर्शकों ने फिल्म को नकार दिया। 85 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 4 करोड़ रुपए ही कमाए।
फिल्म - जयेशभाई जोरदार
बजट- 86 करोड़ रुपए
कमाई- 26 करोड़ रुपए
नुकसान - 60 करोड़ रुपए
रणवीर सिंह की फिल्म 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म का कॉन्सेप्ट लोगों को पसंद नहीं आया और मूवी को दर्शकों के लाले पड़ गए। यशराज के बैनर तले इस फिल्म को 86 करोड़ रुपए में बनाया गया और फिल्म ने महज 26 करोड़ रुपए की ही कमाई की।
फिल्म - हीरोपंती 2
बजट -70 करोड़ रुपए
कमाई- 35 करोड़ रुपए
नुकसान - 35 करोड़
टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की फिल्म हीरोपंती 2 बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। 29 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म को 70 करोड़ के बजट में बनाया गया था। फिल्म ने 35 करोड़ का ही बिजनेस किया।
फिल्म- रनवे 34
बजट - 55 करोड़ रुपए
कमाई- 33 करोड़ रुपए
नुकसान- 22 करोड़ रुपए
अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की फिल्म रनवे 34 भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई। 55 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 33 करोड़ रुपए का ही बिजनेस किया। फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज की गई थी।
फिल्म- जर्सी
बजट - 80 करोड़ रुपए
कमाई- 27 करोड़ रुपए
नुकसान- 53 करोड़ रुपए
शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी की डेट कई बार टालने के बाद रिलीज किया गया। लेकिन फिर भी फिल्म फ्लॉप साबित हुई। 22 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म को 80 करोड़ के बजट में तैयार किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 27 करोड़ ही कमा पाई।
फिल्म- अटैक
बजट - 80 करोड़ रुपए
कमाई- 22 करोड़ रुपए
नुकसान- 58 करोड़ रुपए
एक अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म अटैक में जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नाडिज लीड रोल में थे। फिल्म को 80 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिक ही नहीं पाई। फिल्म 22 करोड़ रुपए की ही कमाई की।
ये भी पढ़ें
जिसके लिए दीवानों की तरह पागल है अंबानी की बेटी वो रहती है ऐसे आलीशान बंगले, इसमें है 24 बेडरूम-बाथरूम
अवैध शादी को लेकर बदनाम हुई नुसरत जहां का सामने आया सबसे सेक्सी लुक, बवाल मचा रही बोल्ड PHOTOS
प्रेग्रेंसी की नुमाइश कर फंसी 43 साल की एक्ट्रेस, उधर पैबंद लगे कपड़ों में दिखी कपूर खानदान की बहू
कौन है Cuttputlli में अक्षय कुमार की कड़क बॉस SHO परमार, जो बिना वर्दी दिखती है इतनी हॉट और SEXY
क्यों 400 करोड़ की Brahmastra को बताया जा रहा सबसे महंगी मूवी, हैरान कर देगी रणबीर कपूर की FEES