- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पागलों की तरह दीवानी है जिसके लिए अंबानी की बेटी, देखें उसकी आलीशान जिंदगी, महलों जैसा है बंगला, PHOTOS
पागलों की तरह दीवानी है जिसके लिए अंबानी की बेटी, देखें उसकी आलीशान जिंदगी, महलों जैसा है बंगला, PHOTOS
एंटरटेनमेंट डेस्क. बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) जिस पॉपुलर सिंगर की पागलों की तरह दीवानी है उसका नाम है बियोंसे (Beyonce)। बियोंसे आज यानी 4 सितंबर को 41 साल की हो गई है। उनका जन्म 4 सितंबर, 1981 में हॉस्टन, अमेरिका में हुआ था। बियोंसे सिर्फ सिंगर ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन एक्ट्रेस, कम्पोजर, प्रोड्यूसर और राइटर भी है। उन्होंने जहां गायन के लिए कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए वहीं, एक्टिंग के लिए भी उन्हें कई अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है। बियोंसे के बारे में एक बात कम ही लोग जानते है कि ईशा अंबानी उनकी आवाज और गानों के लिए क्रेजी है। वे ईशा उनकी इतना बड़ी फैन है कि मुकेश ने उन्हें बेटी की संगीत सेरेमनी में परफॉर्म करने उदयपुर बुलाया था। करोड़ों की मालकिन बियोंसे के पास कई लग्जरी मेंशन हैं, इन्हीं में से एक है मालिबू, कैलिफोर्निया मेंशन। नीचे देखें बियोंसे की इसी आलीशान मेंशन की इनसाइड फोटोज...

आपको जानकर हैरानी होगी कि ईशा अंबानी की संगीत सेरेमनी में प्रतुति देने इंडिया आई बियोंसे ने महज कुछ घंटे की परफॉर्मेंस के लिए 5 करोड़ रुपए चार्ज किए थे।
बियोंसे के आलीशान बंगले का इंटीरियर कमाल का है। गर कौने को बहुत ही शानदार तरीके से डिजाइन और डेकोरेट किया गया है।
बियोंसे से इस बंगले में कई सीटिंग एरिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 10 बेडरूम और करीब 14 बाथरूम है। हर रूम की सजावट देखने लायक है।
मेंशन के अंदर ही एक बड़ा सा स्विमिंग पूल भी है। पूल के एरिया को बहुत भी शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है। पूल के ऊपर बड़े-बड़े झूमर भी लगाए गए है।
इस मेंशन के ज्यादातर सीटिंग एरिया में बड़े-बड़े सोफे लगे हैं, व्हाइट बेस पर है। वही, डिजाइनर लैम्प और शो पीस को भी बहुत ही करीने से सजाया गया है।
मेंशन में एक लार्ज साइज का कीचन एरिया है। इस पूरे एरिया को सफेद रंग से पेंट किया गया है। जहां कीचन कंटेनर के साथ ही सेंटर में खाना बनाने के लिए टेबल भी लगाई गई है।
बियोंसे का मेंशन हर तरफ से देखने लायक है। पूरे मेंशन में बड़ी-बड़ी क्लास विंडो है, जिससे बाहर का नजारा आसानी से देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें
अवैध शादी को लेकर बदनाम हुई नुसरत जहां का सामने आया सबसे सेक्सी लुक, बवाल मचा रही बोल्ड PHOTOS
प्रेग्रेंसी की नुमाइश कर फंसी 43 साल की एक्ट्रेस, उधर पैबंद लगे कपड़ों में दिखी कपूर खानदान की बहू
कौन है Cuttputlli में अक्षय कुमार की कड़क बॉस SHO परमार, जो बिना वर्दी दिखती है इतनी हॉट और SEXY
क्यों 400 करोड़ की Brahmastra को बताया जा रहा सबसे महंगी मूवी, हैरान कर देगी रणबीर कपूर की FEES
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।