- Home
- Entertianment
- Bollywood
- SEX-बोल्डनेस का तड़का और दहशत लेकर आ रही 9 वेब सीरीज, जानें कब और कहां देखा जा सकता है इन्हें
SEX-बोल्डनेस का तड़का और दहशत लेकर आ रही 9 वेब सीरीज, जानें कब और कहां देखा जा सकता है इन्हें
- FB
- TW
- Linkdin
द डायरी ऑफ ए सीरियल किलर 7 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। ये वेब सीरीज एक साइको सीरियल किलर बेस्ड है, जिसकी नाम राजा कोलंडर और जो काफी खौफनाक है।
8 सितंबर को डिज्नी हॉट स्टार प्लस पर कार्स ऑन द रोल रिलीज हो रही है। ये एक एनीमेटेड वेब सीरीज है, जो एक रोड जर्नी पर बेस्ड है।
8 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही वेब सीरीज द इम्परफेक्ट्स। ये एक दुष्ट साइंटिस्ट की कहानी है, जिसने 23 चीजों को राक्षस बनने को मजबूर किया, जो लोगों का शिकार कर रहे है। इसमें रोमांस और बोल्डनेस का तड़का भी देखने को मिलेगा।
थिएटर में रिलीज होने के बाद थोर फिल्म: लव एंड थंडर को अब 8 सितंबर को डिज्नी हॉट स्टार पर रिलीज किया जाएगा।
कोबरा काई सीजन 5 को नेटफ्लिक्स पर 9 सितंबर को रिलीज किया जा रहा है। यह एक खेल पर आधारित वेब सीरीज है। इसमें कराटे के खेल को बेस बनाया गया है।
वेब सीरीज शिक्षा मंडल 15 सितंबर को एमएक्स प्लेयर पर देखने को मिलेगी। इसमें गौहर खान और गुलशन देवैया है। कहानी घोटाले पर आधारित है।
16 सितंबर को वेब सीरीज दहन को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज किया जाएगा। मुकेश तिवारी, टिस्का चोपड़ा और राजेश तैलंग इस सीरीज का खास हिस्सा है। दहन की कहानी डर और दहशत से भरी पड़ी है।
फेट : द विंक्स सागा को नेटफ्लिक्स पर 16 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। इसमें रिलीज में भी रोमांस और बोल्डनेस जमकर देखने को मिलेगी। इसमें परियों की अदरवर्ल्ड की कहानी पर बेस्ड है।
नेटफ्लिक्स पर 23 सितंबर को वेब सीरीज जामताड़ा रिलीज हो रही है, जो साइबर क्राइम पर बेस्ड है। इसकी पहली सीरीज ने भी खूब सुर्खियों बंटोरी थी।
ये भी पढ़ें
'अब तुम बॉलीवुड पत्नी नहीं' सोहेल खान से तलाक के बाद आखिर क्यों उठ रहे सीमा सजदेह को लेकर ऐसे सवाल ?
बेटी को गोद में लिए गणेश विसर्जन करने पहुंचे अल्लू अर्जुन, लाडली ने पापा संग खूब लगाए बप्पा के जयकार
73 सालों से बॉलीवुड से जुड़ा है राकेश रोशन का परिवार, फैमिली के इन 7 दिग्गजों ने खूब कमाया नाम
माथा हिला देगी इन 5 फिल्मों पर मेकर्स द्वारा लगाई रकम, 1 का बजट इतना Cuttputlli जैसी बन जाए 7 मूवी