इतना ही नहीं, राम्या ने अनिल कपूर से साथ भी बोल्ड सीन्स दिए हैं। दरअसल 1995 में आई फिल्म त्रिमूर्ति में राम्या को एक वैंप का रोल ऑफर किया गया था। इस रोल के लिए उन्होंने अनिल कपूर के साथ बोल्ड सीन्स की शूटिंग भी कर ली थी, लेकिन बाद में फिल्म से ये रोल ही हटा दिया गया। यही वजह थी कि बाद में राम्या कृष्णन का फिल्म में कहीं नाम ही नहीं आया। हालांकि इन सीन्स के फोटोज बोल्ड होने की वजह से राम्या काफी चर्चा में रहीं।