मौत से पहले हड्डियों का ढांचा रह गया था ये एक्टर, आखिरी वक्त में तीन-तीन बीमारियों ने ले जी जान

Published : May 20, 2020, 09:18 PM ISTUpdated : May 23, 2020, 12:53 PM IST

मुंबई/हैदराबाद। बॉलीवुड में गब्बर से लेकर मोगैंबो और शाकाल तक, कई ऐसे विलेन किरदार हुए, जिन्हें आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं। इन्हीं में से एक एक्टर हैं रामी रेड्डी, जिनकी दहशत लोगों के दिलों में आज भी कायम है। रामी रेड्डी को उनके क्रूर किरदारों के लिए जाना जाता है। फिर चाहे 1993 में आई फिल्म 'वक्त हमारा है' में कर्नल चिकारा का रोल हो या 'प्रतिबंध' में अन्ना का, रामी विलेन के हर किरदार में जान डाल देते थे। हालांकि, 250 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके रामी रेड्डी को लिवर की बीमारी ने ऐसा जकड़ा कि फिर कभी वो फिल्मों में वापसी नहीं कर सके। फ्लैशबैक सीरिज में हम बता रहे हैं बॉलीवुड के खूंखार विलेन रहे रामी रेड्डी के बारे में। 

PREV
19
मौत से पहले हड्डियों का ढांचा रह गया था ये एक्टर, आखिरी वक्त में तीन-तीन बीमारियों ने ले जी जान

लिवर की बीमारी के चलते रामी का ज्यादा वक्त घर पर ही बीतता था और धीरे-धीरे वो पब्लिक में जाने से बचने लगे। हालांकि, एक बार वो एक इवेंट में नजर आए थे, जहां उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया था।

29

दरअसल, रामी उस दौरान काफी कमजोर और दुबले-पतले नजर आए थे, जब वो एक तेलुगु अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे थे। उन्हें देख कर कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा था कि ये वही रामी रेड्डी हैं, जो फिल्मों में काम कर चुके हैं।

39

रामी को लिवर के बाद किडनी की बीमारी ने भी घेर लिया था, जिसकी वजह से मौत के पहले वो सिर्फ हड्डियों का ढांचा रह गए थे। कहा जाता है कि आखिरी वक्त में उन्हें कैंसर भी हो गया था।

49

कुछ महीनों तक इलाज चलने के बाद 14 अप्रैल, 2011 को सिकंदराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में रामी रेड्डी ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

59

रामी रेड्डी का पूरा नाम गंगासानी रामी रेड्डी था। आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित वाल्मीकिपुरम गांव में उनका जन्म हुआ था। रामी रेड्डी ने हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की और जर्नलिज्म की डिग्री ली। 

69

इतना ही नहीं, उन्होंने हैदराबाद के मशहूर अखबार मुंसिफ डेली के लिए काफी वक्त तक बतौर पत्रकार काम भी किया था।  

79

रामी रेड्डी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया। इनमें वक्त हमारा है, ऐलान, दिलवाले, खुद्दार, अंगरक्षक, आंदोलन, हकीकत, अंगारा, रंगबाज, कालिया, लोहा, चांडाला, हत्यारा, गुंडा, दादा, जानवर, कुर्बानियां और क्रोध जैसी फिल्में प्रमुख हैं।

89

संजय दत्त और गोविंदा की फिल्म आंदोलन में उनके द्वारा निभाया गया बाबा नायक का किरदार आज भी लोगों को अच्छी तरह याद है। बाबा नायक के किरदार में रामी रेड्डी ने जान डाल दी थी। 

99

रामी रेड्डी का विलेन के रोल में ऐसा आतंक था कि असल जिंदगी में भी लोग उनसे डरने लगे थे।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories