इस वजह से उलझन में पड़ गई थी इस सुपरस्टार की शादी, सलमान खान की एक्ट्रेस के साथ भी रहा अफेयर

Published : May 20, 2020, 11:11 AM ISTUpdated : May 22, 2020, 10:13 AM IST

मुंबई/हैदराबाद. साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (नंदमूरी तारक रामा राव) 20 मई को 37 साल के हो गए। 1983 में हैदराबाद में जन्मे जूनियर एनटीआर अपने जमाने के पॉपुलर एक्टर और आंध्रप्रदेश के सीएम रहे एनटी रामाराव के पोते हैं। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले जूनियर एनटीआर की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उनकी शादी मुश्किल में पड़ गई थी। और उनके ऊपर केस तक दर्ज हो गया था। फिलहाल एक्टर लॉकडाउन में फैमिली के साथ वक्त बिता रहा है।

PREV
18
इस वजह से उलझन में पड़ गई थी इस सुपरस्टार की शादी, सलमान खान की एक्ट्रेस के साथ भी रहा अफेयर

दरअसल, 2010 में विजयवाड़ा के वकील सिंगुलुरी शांति प्रसाद ने जूनियर एनटीआर के खिलाफ चाइल्ड मैरिज एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था। वकील का कहना था कि वो जिस बिजनेसमैन (तेलुगु चैनल के मालिक) नर्ने श्रीनिवास राव की बेटी से शादी कर रहे हैं, उसकी उम्र मात्र 17 साल है। वह मई, 2011 में 18 साल की होगी। बता दें कि जूनियर एनटीआर ने लक्ष्मी प्रणति से मार्च, 2011 में सगाई की थी। इसके बाद उन्होंने कानूनी मुश्किलों से बचने के लिए 5 मई, 2011 को प्रणति के 18 साल होने पर ही शादी की। जोड़ी के दो बेटे हैं। 

28

बात 2009 की है जब वे जनरल इलेक्शन में तेलुगुदेशम पार्टी के कैम्पेन के बाद हैदराबाद लौट रहे जूनियर एनटीआर की कार का नलगोंडा के सूर्यापेट में एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि एनटीआर और उनके साथी कार से बाहर जा गिरे थे। इसमें उन्हें काफी चोट आई थी। बाद में कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में इलाज के बाद वो ठीक हो पाए थे।

38

जूनियर एनटीआर ने फिल्मों के साथ अफेयर के लिए चर्चा में रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो भूमिका चावला के साथ इनका अफेयर रहा था। वह एक फिल्म के लिए 18 से 20 करोड़ फीस लेते हैं। उनको टॉलीवुड का सलमान खान भी कहा जाता है। कहा जाता है कि वे जिस फिल्म में भी काम करते हैं वो फिल्में सुपरहिट हो जाती है।

48

उन्होंने तेलुगु फिल्म से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग की शुरुआत की थी। यह फिल्म 1996 में बनी थी और इसके लिए उन्हें नेशनल अवार्ड मिला था। उनके दादा एनटी रामाराव आंध्र प्रदेश के सीएम रह चुके हैं। इस वजह से एक्टर का नाम जूनियर एनटीआर पड़ा।

58

बता दें कि उनके पिता नंदमूरी हरिकृष्ण ने 1973 में पहली शादी लक्ष्मी से की। इससे उन्हें दो बेटे जानकी राम और कल्याण राम और एक बेटी सुहासिनी है। बाद में उन्होंने शालिनी से शादी की, जिससे उन्हें एक बेटा जूनियर एनटीआर हैं।

68

जूनियर एनटीआर, रजनीकांत के बाद देश में ऐसे दूसरे एक्टर हैं जिनकी फिल्मी जापानी भाषा में डब हो चुकी हैं। उनकी फिल्म बादशाह जापान में रिलीज होने वाली पहली फिल्म रही।

78

उनको 9 नंबर से खास लगाव है और यह उनका फेवरेट नंबर है। उनकी सभी कारों के नंबर 9999 है। यही नहीं, उन्होंने अपने बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की कार का रजिस्ट्रेशन नंबर 9999 के लिए 10.5 लाख रुपए का भुगतान भी किया था।

88

उनकी फिल्म जनता गैराज, टैंपर, अरविंद समेथा, नान्नकू प्रेमतो, दम्मू बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं। वे एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर में एक स्वतंत्रता सेनानी के रूप में दिखने वाले हैं और यह फिल्म 8 जनवरी 2021 को रिलीज होगी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories