चैट शो में किया था प्यार का खुलासा, अब लॉकडाउन में ही पूरी की शादी की रस्में, सामने आई फोटोज

Published : May 15, 2020, 09:54 AM IST

मुंबई. साउथ एक्टर निखिल सिद्धार्थ ने अपनी लाइफ टाइम गर्लफ्रेंड पल्लवी वर्मा के साथ लॉकडाउन के बीच गुरुवार को हैदराबाद में शादी की। इनकी शादी में केवल परिवार के सदस्य और करीबो दोस्त ही शामिल हुए थे। इस साल फरवरी में दोनों ने सगाई की थी, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर सामने भी आई थी। अब इनकी शादी की रस्में पूरे करते हुए भी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। 

PREV
19
चैट शो में किया था प्यार का खुलासा, अब लॉकडाउन में ही पूरी की शादी की रस्में, सामने आई फोटोज

निखिल सिद्धार्थ और पल्लवी वर्मा की पहले 16 अप्रैल को शादी होनी थी। लेकिन, लॉकडाउन के कारण इसकी डेट को आगे बढ़ाना पड़ गया था। 

29

बाद में 14 मई की डेट भी दोनों टालना चाहते थे। लेकिन, बाद में दोनों परिवारों की सहमति के बाद अब हैदराबाद में दोनों शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं।

39

बता दें, निखिल सिद्धार्थ जहां एक्टर हैं, वहीं पल्लवी वर्मा डॉक्टर हैं। एक्टर ने कहा था कि लॉकडाउन के दौरान सरकार के नियमों के तहत ही यह शादी होगी।

49

निखिल और पल्लवी ने पहले तो इस बार भी शादी की तारीख टालने की कोशिश की। पर, जब उन्हें पता चला कि लॉकडाउन और आगे जा सकता है तो फिर दोनों ने इस तारीख पर अंतिम मुहर लगा दी।

59

लॉकडाउन के बाद पूरी उम्मीद है कि निखिल सिद्धार्थ और पल्लवी वर्मा के परिवारों की तरफ से रिसेप्शन के लिए बड़े पैमाने पर आयोजन हो सकता है।

69

गौरतलब है कि पिछले साल एक चैट शो के दौरान निखिल सिद्धार्थ ने पल्लवी वर्मा के साथ अपनी रिलेशनशिप के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि अब उनकी लाइफ में कोई स्पेशल है और वो एक डॉक्टर है।

79

शादी की रस्में पूरी करते निखिल और पल्लवी।

89

हल्दी की रस्में पूरी करते हुए निखिल।

99

फोटोसोर्स- इंस्टाग्राम।

Recommended Stories