तीन-तीन बीमारियों ने ले ली इस एक्टर की जान, मरने से पहले हड्डियों का ढांचा रह गया था शरीर

Published : Jul 24, 2021, 02:49 PM IST

मुंबई। बॉलीवुड में ऐसे कई विलेन किरदार हैं, जिन्हें लोग अब तक नहीं भुला पाए हैं। फिर चाहे मिस्टर इंडिया के मौगेम्बो हो या शोले का गब्बर सिंह। इसी तरह का एक और किरदार है चिकारा। फिल्म 'वक्त हमारा है' में चिंकारा का रोल मशहूर एक्टर रामी रेड्डी (Rami Reddy) ने निभाया था। रामी रेड्डी को उनके क्रूर किरदारों के लिए ही जाना जाता है। फिर चाहे 'प्रतिबंध' में अन्ना का रोल हो या आंदोलन में बाबा नायक का, रामी विलेन के हर किरदार में जान डाल देते थे। 250 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके थे रामी रेड्डी..

PREV
18
तीन-तीन बीमारियों ने ले ली इस एक्टर की जान, मरने से पहले हड्डियों का ढांचा रह गया था शरीर

लिवर की बीमारी ने उबरने नहीं दिया : 
करीब 250 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके रामी रेड्डी को लिवर की बीमारी ने ऐसा जकड़ा कि फिर कभी वो फिल्मों में कमबैक नहीं कर पाए। लिवर की बीमारी के चलते रामी रेड्डी का ज्यादा वक्त घर पर ही बीतता था और धीरे-धीरे वो पब्लिक में जाने से बचने लगे। 

28

इवेंट में रामी को पहचानना भी हुआ था मुश्किल : 
हालांकि, एक बार वो एक इवेंट में नजर आए थे, जहां उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया था। दरअसल, रामी उस दौरान काफी कमजोर और दुबले-पतले नजर आए थे, जब वो एक तेलुगु अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे थे। उन्हें देख कर कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा था कि ये वही रामी रेड्डी हैं, जो कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।

38

लिवर के बाद किडनी की बीमारी : 
रामी को लिवर के बाद किडनी की बीमारी ने भी घेर लिया था, जिसकी वजह से मौत के पहले वो सिर्फ हड्डियों का ढांचा रह गए थे। कहा जाता है कि आखिरी वक्त में उन्हें कैंसर भी हो गया था।

48

52 साल की उम्र में ली अंतिम सांस : 
कुछ महीनों तक लगातार इलाज चलने के बाद आखिरकार 14 अप्रैल, 2011 को सिकंदराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में रामी रेड्डी ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उस वक्त रामी रेड्डी की उम्र 52 साल थी। 
 

58

जर्नलिज्म की डिग्री ली थी रामी ने : 
रामी रेड्डी का पूरा नाम गंगासानी रामी रेड्डी था। आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित वाल्मीकिपुरम गांव में उनका जन्म 1 जनवरी, 1959 को हुआ था। रामी रेड्डी ने हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की और जर्नलिज्म की डिग्री ली थी।

68

बतौर पत्रकार भी किया था काम : 
इतना ही नहीं, उन्होंने हैदराबाद के मशहूर अखबार मुंसिफ डेली के लिए काफी वक्त तक बतौर पत्रकार काम भी किया था।

78

इन बॉलीवुड फिल्मों में दिखे रामी :
रामी रेड्डी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया। इनमें वक्त हमारा है, ऐलान, दिलवाले, खुद्दार, अंगरक्षक, आंदोलन, हकीकत, अंगारा, रंगबाज, कालिया, लोहा, चांडाला, हत्यारा, गुंडा, दादा, जानवर, कुर्बानियां और क्रोध जैसी फिल्में प्रमुख हैं।
 

88

बाबा नायक का किरदार आज भी फेमस : 
संजय दत्त और गोविंदा की फिल्म आंदोलन में उनके द्वारा निभाया गया बाबा नायक का किरदार आज भी लोगों को अच्छी तरह याद है। बाबा नायक के किरदार में रामी रेड्डी ने जान डाल दी थी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories