Published : Dec 09, 2020, 07:59 PM ISTUpdated : Dec 09, 2020, 08:23 PM IST
उदयपुर। तेलुगु एक्ट्रेस और मेगास्टार चिरंजीवी की भतीजी निहारिका कोनिडेला (Niharika Conidella) 9 दिसंबर को उदयपुर में जेवी चैतन्य जोनालडेडा (JV Chaitanya jonnalagadda) के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। सोशल मीडिया पर निहारिका का ब्राइडल लुक सामने आया है, जिसमें वो रेड-गोल्डन साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। निहारिका ने मांग टीका, हैवी नेकलेस, नथ और बड़े-बड़े ईयररिंग्स से अपने लुक को कम्पलीट किया। निहारिका की शादी में साउथ के सुपरस्टार अल्लु अर्जुन भी पत्नी स्नेहा रेड्डी के साथ पहुंचे।
बहन निहारिका की शादी में पत्नी स्नेहा रेड्डी के साथ कुछ यूं नजर आए अल्लु अर्जुन।
210
इससे पहले दिन में निहारिका और चैतन्य की हल्दी सेरेमनी हुई, जिसकी फोटो सामने आई हैं। इनमें कपल को हल्दी लगाई जा रही है। इस दौरान कपल पीले कपड़ों में नजर आया।
310
निहारिका और चैतन्य के ऊपर पानी की बौछार की गई। इस दौरान दोनों बैठकर इस रस्म को एन्जॉय करते नजर आए।
410
शादी के दौरान एक रस्म निभातीं निहारिका कोन्निडेला। दूसरी ओर भतीजी की शादी में कुछ इस अंदाज में नजर आए पावर स्टार पवन कल्याण।
510
निहारिका तमिल एक्टर नागेंद्र बाबू की बेटी हैं। वहीं, बिजनेसमैन चैतन्य 'गुंटूर' के आईजी प्रभाकर के बेटे हैं। कपल ने अपनी वेडिंग के लिए लेक सिटी उदयपुर को चुना है और इनकी शादी ‘उदय विलास’ होटल में हुई।
610
शादी के दौरान रस्म निभातीं निहारिका। दूसरी ओर पत्नी के साथ निहारिका के चाचा चिरंजीवी।
710
शादी के दौरान रस्में निभाते निहारिका और उनके दूल्हे राजा चैतन्य। सोशल मीडया पर कपल की शादी को निश्चय वेडिंग का नाम दिया गया है।
810
कोविड-19 के दौरान उदयपुर में होने वाली ये दूसरी हाई प्रोफाइल शादी है। इससे पहले कंगना के भाई की शादी यहां हुई थी। लेक सिटी उदयपुर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बॉलीवुड के बाद अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारों की पसंद बनता जा रहा है।
910
बहन निहारिका की शादी में अल्लु अर्जुन के छोटे भाई अल्लु शिरीष।
1010
बहन निहारिका की शादी में पत्नी उपासना के साथ पहुंचे चिरंजीवी के बेटे रामचरण तेजा।