Published : Aug 31, 2022, 04:47 PM ISTUpdated : Aug 31, 2022, 05:17 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क, Cobra movie review Irfan Pathan new innings after cricket : तेलगु सिनेमा में चियान विक्रम एक बेहतरीन एक्टर है, हर फिल्म में वो अपने कैरेक्टर के करीब होते हैं। अपनी हर फिल्म और हर गेटअप से उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की है। लेकिन, क्या यह उनकी नई फिल्म इन तमाम खूबियों के बीच क्या वो अपने दम पर कोबरा को हिट करा पाएंगे, ये सवाल का जवाब क्रिटिक्स न दे दिया है, ये रिप्लाई है बहुत बड़ा नहीं । हालांकि इसकी कहानी बहुत दमदार है वहीं इरफान पठान ने भी अहम रोल प्ले किया है। देखें इसकी दिलचस्प कहानी और इरफान पठान का कैरेक्टर की जानकारी...
मधियाझगन उर्फ माधी ( Madhiazhagan AKA Madhi यानि चियान विक्रम एक प्रतिभाशाली गणितज्ञ और हत्यारा है। वह इतनी सफाई से मर्डर करता है कि कोई सबूत नहीं छोड़ता है।
28
दुनिया भर में उसके संपर्क हैं। इस दौरान वह एक British king को मार डालता है, इसमें वह बाल-बाल बच जाता है। वह कई गेटअप बदलता है और उसके पास कई पासपोर्ट हैं, जिससे वह कई देशों की यात्राएं कर सके। ये सब बहुत इफेक्टिव लगता है।
38
अजय ज्ञानमुथु की कोबरा उस तरह की मूवी है जिसे आप कम से कम एक बार देख सकते हैं। हालांकि इसमें कई सारी कमियां मौजूद हैं। विक्रम ने बीते कई साल में कई हिट फिल्में दी हैं। विक्रम ज्यादातर ऐसी फिल्में कर रहे हैं, जिसमें नायक चिल्लाता नहीं है।
48
वहीं कोबरा मूवी के अधिकांश हिस्से में वह एक ऐसा चरित्र निभाते है जो बेहद संयमित है। आप यदि इस फिल्म में कोई फॉल्ट ढूंढ़ना चाहते हैं तो वह है इसका अनावश्यक रूप से बढ़ाया गया रन-टाइम है, जो एक समय के बाद काफी थकाऊ लगने लगता है।
58
दुनिया के कुछ टॉप लीडर्स की हत्याओं ने तुर्की इंटरपोल अधिकारी असलान (Turkish Interpol officer, Aslan (Irfan Pathan)) की रातों की नींद हराम कर दी है।
68
चेन्नई के एक अपराधशास्त्र ( क्रिमिनालॉजी ) के छात्र की मदद से, असलान को पता चलता है कि कोबरा नाम का एक अपराधी सभी हत्याओं के लिए जिम्मेदार है, लेकिन उसकी पहचान एक सस्पेंस बना हुआ है। दरअसल कोबरा बहुत जल्दी अपने गेटअप बदल लेता है।
78
हत्यारे को पकड़ने के लिए असलान स्थानीय पुलिस के साथ काम करने के लिए चेन्नई जाता है। वहीं विक्रम ने मथियाझगन की भूमिका निभाई है, जो एक प्रतिभाशाली गणितज्ञ है, जो एकाकी ( वैरागी) का जीवन जीता है।
88
असलान को जांच में पता चलता है कि कोबरा भी गणित का प्रतिभाशाली छात्र है, अचानक सभी सुराग माथी की ओर इशारा करते हैं, क्या माथी सच में कोबरा है? और यदि हां, तो वह ये हत्याएं क्यों कर रहा है। ये सब जानने के लिए आपको फिल्म देखना होगी।