- Home
- Entertainment
- Bollywood
- BOX OFFICE पर FLOP हुई LIGER, लेकिन इस मामले में 'बाहुबली' और 'पुष्पा' पर पड़ी भारी
BOX OFFICE पर FLOP हुई LIGER, लेकिन इस मामले में 'बाहुबली' और 'पुष्पा' पर पड़ी भारी
एंटरटेनमेंट डेस्क. हिंदी बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय से साउथ की फिल्में तहलका मचा रही है। बाहुबली (Baahubali), केजीएफ (KGF), पुष्पा (Pushpa), आरआरआर (RRR) जैसी कई फिल्म हिंदी के दर्शकों के बीच हिट रही। जबकि, बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। वहीं, हाल ही में रिलीज हुई विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की पैन इंडिया फिल्म लाइगर (Liger) का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भले ही लाइगर फ्लॉप साबित हो रही है पर ओपनिंग डे की कमाई के मामले में इसने प्रभास (Prabhas) की बाहुबली और अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun) की पुष्पा सहित अन्य फिल्मों को धूल चटा दी है, लेकिन इन 4 फिल्मों को मात नहीं पाई। नीचे पढ़ें कैसा रहा साउथ की इन फिल्मों का हिंदी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कलेक्शन और कौन-कौन सी फिल्मों को लाइगर ने दी पटखनी...

25 अगस्त को रिलीज हुई विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 5.75 करोड़ रुपए की कमाई की। हालांकि, रिलीज के 4 दिन के अंदर फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म को पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया था। बता दें कि फिल्म का बजट 175 करोड़ रुपए है।
प्रभास की बाहुबली ऐसी पहली साउथ फिल्म थी जिसने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। लेकिन पहले दिन की कमाई के मामले में फिल्म लाइगर से पीछे रही। बाहुबली ने पहले दिन 5.15 करोड़ रुपए ही हिंदी बेल्ट में कमाए थे। जबकि बाहुबली 2 की बात करें तो फिल्म ने हिंदी बेल्ट में खूब धमाल मचाया था। फिल्म ने पहले दिन 41 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।
प्रभास की फिल्म राधे श्याम डिजास्टर साबित हुई। बाहुबली के बाद प्रभास को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी लेकिन फिल्म फ्लॉप साबित हुई। फिल्म ने पहले दिन हिंदी बेल्ट में 4.50 करोड़ रुपए ही कमाए।
साउथ के साथ बॉलीवुड में ही अपना सिक्का जमाने वाले रजनीकांत की कबाली हिंदी बेल्ट में कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म ने पहले महज 3.50 करोड़ रुपए का ही बिजनेस किया। कबाली ने पहले दिन के कलेक्शन के मामले में यश की केजीएफ 1 को भी मात दी।
अल्लू अर्जुन के स्वैग से पूरा बॉलीवुड हिल गया। उनकी फिल्म पुष्पा द राइज ने हिंदी बेल्ट में भी तहलका मचाया। हालांकि, पहले दिन की कमाई में मामले में लाइगर से आगे नहीं निकल पाई। फिल्म ने 3.31 करोड़ रुपए की की कमाई की।
यश की केजीएफ सीरीज ने देश ही नहीं विदेशों में भी खूब दूम मचाई। लेकिन यदि केजीएफ 1 के ओपनिंग डे के कलेक्शन की बात करें तो यकीन नहीं होगा कि फिल्म ने हिंदी बेल्ट में पहले दिन 2.10 करोड़ रुपए ही कमाए। हालांकि, बात केजीएफ 2 की करें तो इसने हिंदी बेल्ट को हिलाकर रख दिया था। फिल्म ने पहले दिन 53.95 करोड़ रुपए कमाए थे।
प्रभास की सुपरफ्लॉप फिल्म साहो ने हिंदी बेल्ट में पहले दिन 24.4 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म को रिलीज के साथ ही दर्शकों ने नकार दिया था। फिल्म का सबसे बैकड्राप यह रहा था कि प्रभास ने हिंदी ने अपने डायलॉग खुद बोले थे, जो दर्शकों को समझ नहीं आए।
राजामौली की फिल्म आरआरआर ने भी हिंदी बेल्ट खूब हंगामा किया था। फिल्म ने पहले दिन 20.07 करोड़ रुपए की कमाई की थी। राम चरण और जूनियर एनीटीआर इस फिल्म के बाद सुपरस्टार बन गए।
ये भी पढ़ें
Liger: बॉलीवुड में Flop साउथ स्टार्स की लिस्ट में विजय देवरकोंडा भी, मूवी ने 4 दिन में कमाए बस इतने
गलती से विधवा हुई थी ये एक्ट्रेस, फिर 3 बीवियों को छोड़ चुके सिंगर से की शादी, अब यूं गुजार रही दिन
MMS लीक के बाद भी कम नहीं हुआ 'कच्चा बादाम' गर्ल का जलवा, अब फटी जींस में दिखाया स्वैग, PHOTOS
1050 Cr की प्रॉपर्टी के मालिक है 63 साल के नागार्जुन, बंगला-रेस्त्रां और लग्जरी कारों की लगी है लाइन
13 साल पहले मिले झटके को अभी तक नहीं भूल पाई 'अंगूरी भाभी', आज भी अड़ी है अपने 1 फैसला पर
आखिर क्या किया ऋतिक रोशन ने आ गए निशाने पर, क्यों लोग बोल रहे 'बायकॉट का डर कुछ भी करवा सकता है'
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।