- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- गलती से विधवा हुई थी ये एक्ट्रेस, फिर 3 बीवियों को छोड़ चुके सिंगर से की शादी, अब यूं गुजार रही दिन
गलती से विधवा हुई थी ये एक्ट्रेस, फिर 3 बीवियों को छोड़ चुके सिंगर से की शादी, अब यूं गुजार रही दिन
एंटरटेनमेंट डेस्क. वेटरन एक्ट्रेस लीना चंदावरकर (Leena Chandavarkar) 72 साल की हो गई है। उनका जन्म 29 अगस्त 1950 को धारवाड़ में हुआ था। अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाली लीना की जिंदगी कई बुरे दौर से गुजरी। कहा जाता है कि घरवालों ने कम उम्र में उनकी शादी कर दी थी लेकिन महज 25 साल की उम्र में ही वह विधवा हो गई थी। दरअसल, उनके पति सिद्धार्थ बंडोडकर को गलती से गोली लग गई थी और डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बाद वह बच पाए थे। विधवा होने के बाद कुछ साल उनके डिप्रेशन में गुजरे और फिर उन्होंने फिल्मों में दोबारा काम करना शुरू किया। इसी दौरान उनकी मुलाकात सिंगर किशोर कुमार (Kishore Kumar) से हुई और घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर लीना ने 3 बीवियों को छोड़ चुके किशोर कुमार से शादी की। अब वह अपने इकलौते बेटे सुमीत कुमार के साथ जिंदगी गुजार रही है। नीचे पढ़ें लीना चंदावरकर की जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से...

बता दें कि लीना चंदावरकर को बचपन को से ही हीरोइन बनने का शौक था। उन्होंने 19 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने फिल्म मन का मीत से फिल्मों में डेब्यू किया।
लीना चंदावरकर को फिल्मों में अच्छी सफलता मिली और उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया। कहा जाता है कि यह अंग प्रदर्शन करने के खिलाफ थी और उन्होंने अपने इस नियम का पालन फिल्मों में किया।
फिल्मों में काम करने के दौरान परिवारवालों ने उनकी शादी तय कर दी और वह भी खुशी-खुशी शादी के बंधन में बंध गई। पॉलिटिकल फैमिली से ताल्लुक रखने वाले सिद्धार्थ बंडोडकर के साथ वह बंधन में बंधी।
हालांकि, उनकी यह शादी ज्यादा वक्त नहीं चल पाई। हुआ यूं कि उनके पति को गलती से गोली लग गई थी और इस वजह वह विधवा हो गई थी। पति के गुजर जाने के बाद उन्होंने खुद को घर में बंद कर लिया था, लेकिन घरवालों को उनकी हालत देखी नहीं गई। उन्होंने उन्हें दोबारा फिल्मों में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।
फिल्मों में काम करने के दौरान उनकी मुलाकात किशोर कुमार से हुई। दोनों में पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार। 1980 में दोनों ने शादी करने का फैसला किया। कपल का एक बेटा है सुमीत कुमार। हालांकि, किशोर कुमार का साथ भी ज्यादा वक्त का ना रहा। जब लीना 37 साल की थी जब किशोर कुमार की निधन हो गया था और वह फिर विधवा हो गई।
पति की मौत के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना जारी रखा। वह आखिरी बार 1985 में आई फिल्म सरफरोश में नजर आई थी। 72 साल की उम्र में लीना अपने बेटे सुमीत कुमार और सौतेले बेटे अमीत कुमार के साथ जिंदगी गुजार रही है। वह लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती है।
ये भी पढ़ें
MMS लीक के बाद झेली बदनामी पर कम नहीं हुआ 'कच्चा बादाम' गर्ल का जलवा, अब फटी जींस में दिखाया स्वैग
1050 Cr की प्रॉपर्टी के मालिक है 63 साल के नागार्जुन, बंगला-रेस्त्रां और लग्जरी कारों की लगी है लाइन
13 साल पहले मिले झटके को अभी तक नहीं भूल पाई 'अंगूरी भाभी', आज भी अड़ी है अपने 1 फैसला पर
आखिर क्या किया ऋतिक रोशन ने आ गए निशाने पर, क्यों लोग बोल रहे 'बायकॉट का डर कुछ भी करवा सकता है'
बार-बार उर्फी जावेद की बोल्डनेस देख लोगों ने पकड़ा माथा, इनको भी सहन नहीं कर पाया कोई, PHOTOS
Sex Clip Leak होने के बाद अंजली अरोड़ा ने कराया बोल्ड फोटोशूट, हॉट ड्रेस में कहर ढाती दिखीं, PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।