Dhanush Controversies: इन दो हीरोइनों संग जुड़ा सुपरस्टार का नाम, एक कपल ने तो इसलिए ठोक दिया था मुकदमा

मुंबई. साउथ इंडस्ट्री के एक्टर धनुष (Dhanush) और सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajnikanth ने शादी के 18 साल बाद अलग होने का फैसला ले लिया है। धनुष ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए से इस बात की घोषणा की है। यूं तो धनुष अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले धनुष का विवादों से भी नाता रहा है। फिल्मों में काम करने के साथ-साथ उनका नाम कुछ हीरोइनों के साथ भी जोड़ा गया। वहीं, एक तमिल कपल ने तो उन्हें अपना बेटा बताते हुए उनपर मुकदमा तक ठोक दिया था। नीचे पढ़ें धनुष की लाइफ से जुड़े कुछ विवाद, जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं...
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 18, 2022 6:43 AM IST
110
Dhanush Controversies: इन दो हीरोइनों संग जुड़ा सुपरस्टार का नाम, एक कपल ने तो इसलिए ठोक दिया था मुकदमा

आपको बता दें कि धनुष ने तलाक घोषणा करते हुए इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पोस्ट शयेर की थी। उन्होंने लिखा- हमने 18 साल तक दोस्ती, कपल, पेरेंट्स और एक दूसरे के शुभ चिंतक बन कर ग्रोथ, समझदारी और साझेदारी का लंबा सफर तय किया। आज हम जिस जगह खड़े हैं, वहां से हम दोनों की राहें जुदा हो रही हैं। मैंने और ऐश्वर्या ने एक कपल के तौर पर अलग होने का फैसला किया है। हम खुद को बेहतर समझने के लिए वक्त देना चाहते हैं। हमारे फैसले का सम्मान करें और हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें।

210

बात 2017 की है, एक तमिल कपल ने धनुष को अपना बेटा बताते हुए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर 65 हजार रुपए के मासिक गुजारा भत्ता देने की मांग की थी। कपल आर कातिरेसन और उनकी पत्नी मीनाक्षी ने दावा किया था कि धनुष उनका तीसरा बेटा है जो घर से भाग गया था।

310

कातिरेसन ने दायर याचिका में कहा था कि धनुष ने अपने शरीर से निशान हटा दिए हैं और कोर्ट में दायर जन्म प्रमाण पत्र असली नहीं है क्योंकि उसमें धनुष का नाम और पंजीकरण का जिक्र नहीं है। उन्होंने कहा था कि वो धनुष के बायोलॉजिकल माता- पिता हैं और उसका असली नाम कलईचेवलन है, जो एक्टर बनने के लिए चेन्नई से भाग आया था।

410

हालांकि, इस मामले में धनष ने कहा था कि उनका तमिल कपल से कोई लेना देना नहीं है। धनुष का असली नाम वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राज (Venkatesh Prabhu Kasthuri Raj) है। धनुष नाम उनका स्क्रीन पर होता है। उनका जन्म कस्तूरी राजा और विजय लक्ष्मी के गरीब परिवार में हुआ था। 

510

आपको बता दें साथ काम करते-करते धनुष का नाम एक्ट्रेस अमाला पॉल से जुड़ा था। उस दौरान ये अफवाह खूब उड़ी थी कि दोनों के बीच काफी नजदीकियां है। हालांकि अमाला ने इस तरह की खबरों को हमेशा अफवाह बताया था।

610

अमाला पॉल ने फिल्म मेकर एएल विजय से 2014 में शादी की थी और 2016 में दोनों का तालाक हो गया था। इसके बाद विजय ने आर ऐश्वर्या नाम की लड़की से दूसरी शादी कर ली। रिपोर्ट्सी का में शादी टूटने का धनुष को ही ठहराया गया था। 

710

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धनुष और श्रुति हासन के अफेयर ने भी खूब सुर्खिया बंटोरी थी। दोनों फिल्म 3 की शूटिंग के दौरान अक्सर साथ में टाइम स्पेंड करते थे। इस फिल्म को धनुष की पत्नी ऐश्वर्या ने डायरेक्ट किया था। अपने और धनुष के अफेयर पर श्रुति ने सफाई देते हुए कहा था कि वो हम अच्छे दोस्त हैं और लोग क्या कहते हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। 

810

धनुष और एक्टर सिम्बू के बीच हुआ झगड़ा भी काफी फेसम रहा। दरअसल, मीडिया में ऐसी खबरें आई थी कि सिम्बू, धनुष की पत्नी ऐश्वर्या के साथ रिलेशनशिप में है। और इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा भी हुआ था। हालांकि,  इसकी कोई पुख्ता जानकारी कभी सामने नहीं आई। 

910

धनुष को सबसे ज्यादा कामयाबी कोलावेरी डी..' सॉन्ग से मिली थी। बहुत कम लोग जानते हैं कि धनुष ने इस गाने के बोल महज 6 मिनट में लिखे थे। गाने का रफ वर्जन 35 मिनट में शूट हुआ था। 2002 में फिल्म थुल्लुवाधो इलामाई से धनुष ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। पहली फिल्म में ही उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया। 

1010

साउथ इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने के साथ ही धनुष ने हिंदी फिल्मों में भी हाथ आजमाया। अब तक के अपने करियर में 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। धनुष ने 'तिरुडा तिरुडी' (2003), 'ड्रीम्स' (2004), 'पुधुपेत्तई' (2006), 'पोल्लाधवन' (2007), 'पदिक्कादवन' (2009), 'सीडन' (2011), 'एथिर निचल' ( 2013), 'रांझणा' (2013), 'मारी' (2015), 'वीआईपी 2' (2017) जैसी फिल्मों में काम किया है।

 

ये भी पढ़ें
महाभारत के कृष्ण नीतीश भारद्वाज पत्नी से हुए अलग, बोले- तलाक मौत से ज्यादा तकलीफ देने वाला

तलाक की अनाउंसमेंट होते ही Rajnikanth की बेटी ने चेंज की अपनी प्रोफाइल फोटो, अब इनके साथ आ रही नजर

तो क्या इनके दबाव में आकर Rajnikanth के Ex दामाद ने फिल्मों में रखा था कदम, कम उम्र में कर डाला था कमाल

Dhanush Aishwarya Love Story: आखिर क्यों घरवालों ने आनन-फानन में करवाई थी दोनों की शादी, जानें वजह

Monica Bedi Birthday: अबू सलेम की इस खूबी पर मर मिटी थी मोनिका बेदी, घंटों करती थी डॉन की इस चीज का इंतजार

सुहागरात पर ही खुल गया था Akshay Kumar के सामने पत्नी Twinkle Khanna का एक सच, लगा था जोरदार झटका

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos