हॉस्पिटल से लौटने के बाद पहली बार दामाद के भूमि पूजन में दिखे रजनीकांत, धनुष ने यहां खरीदी जमीन

Published : Feb 10, 2021, 03:22 PM IST

मुंबई. बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री में एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले एक्टर रजनीकांत का दुनियाभर में क्रेज है। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसे में रजनीकांत के दामाद धनुष ने चेन्नई में नए घर के लिए जमीन खरीदी है, जिसका भूमि पूजन उन्होंने बुधवार किया और इस कार्यक्रम में ससुर रजनीकांत अपनी पत्नी लता के साथ पहुंचे। दिसंबर में हॉस्पिटल से लौटने के बाद एक्टर पहली बार किसी इवेंट में नजर आए हैं। फैंस एक बार फिर से उन्हें इस तरह से देख काफी खुश हैं। धनुष ने यहां खरीदा है जमीन...

PREV
15
हॉस्पिटल से लौटने के बाद पहली बार दामाद के भूमि पूजन में दिखे रजनीकांत, धनुष ने यहां खरीदी जमीन

रजनीकांत चेन्नई के पोस गार्डन में रहते हैं। ऐसे में इसी जगह उनके दामाद धनुष ने भी नए घर के लिए जमीन खरीदी है। धनुष ससुर रजनीकांत के घर के पास अपने सपनों का आशियाना बनाएंगे। 
 

25

ऐसे में घर की शुरुआत करने से पहले धनुष ने भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा था। इसमें उनका परिवार और करीबी लोग ही शामिल हुए थे। 

35

सामने आई तस्वीरों में धनुष और उनकी पत्नी ऐश्वर्या भूमि पूजन की रस्मों को पूरा करते दिखे, लेकिन इस दौरान उनका बड़ा बेटा यात्रा दिखाई नहीं दिया। 
 

45

बहरहाल, अगर रजनीकांत के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो कहा जा रहा है कि वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'अन्नति' की बची हुई शूटिंग मार्च में शुरू करेंगे। इसके साथ ही मूवी को दिवाली के मौके पर 4 नवंबर को रिलीज की जाने की तैयारी है। 
 

55

वहीं, अगर धनुष की बात की जाए तो वो गैंगस्टर ड्रामा 'जगमे थांधीराम' रिलीज के लिए तैयार हो चुकी है। फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है। 
 

Recommended Stories