मुंबई. अपनी अलग अंदाज की फिल्मों के लिए फेमस एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म RRR शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। पहले ही दिन फिल्म ने झंडे गाढ़ दिए। फिल्म का पहला शो हाउसफुल गया और इसे देखने के लिए लोगों ने एडवांस बुकिंग कर रखी है। फिल्म तो रिलीज हो गई और इसे बेहद पसंद भी किया जा रहा है, लेकिन लोगों के जहन में एक सवाल उठ रहा है कि आखिर RRR का फुल फॉर्म क्या है। तो आपको बता दें कि फुल फॉर्म राइज रौर रिवोल्ट है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन के साथ इमोशनल ड्रामा भी देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि इस फिल्म में जूनियर राम चरण (Ram Charan) और एनटीआर (Jr NTR) के अलावा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) ने भी लीड रोल प्ले किया है। नीचे पढ़ें फिल्म से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं...
आपको बता दें कि ये मूवी दो रियल लाइफ हीरो यानी तेलुगु स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोमाराम भीम और अल्लूरी सीताराम राजू की जिंदगी पर आधारित है। इन्होंने देश की खातिर अंग्रेजों से पंगा लिया था।
29
खबरों की मानें तो एसएस राजामौली की इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपए। इसमें से करीब 336 करोड़ रुपए में फिल्म का निर्माण किया गया है। फिल्म की स्टारकास्ट को भी अच्छी खासी रकम अदा की गई है।
39
RRR को पुणे, हैदराबाद और यूक्रेन में शूट किया गया। इस फिल्म को फिल्माने में करीब 300 दिन लगे थे। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के एक बड़े हिस्से की शूटिंग एल्युमिनियम फैक्ट्री में की गई थी। यहां पर भी अलग-अलग सीन्स के लिए स्पेशल सेट्स तैयार किए गए थे।
49
RRR से जुड़ी एक ऐसी जानकारी सामने आ रही है, जिसे सुनकर कोई भी हैरान रह जाएगा। आपको बता दें कि फिल्ममेकर्स ने इस फिल्म की शूटिंग के लिए 100 एकड़ जमीन लीज पर ली थी। इसी जमीन पर एक लग्जरी बंगला बनवाया गया, जिसमें जरूरत की हर सुविधाएं मौजूद थी।
59
आपको बता दें कि फिल्म की लीड स्टारकास्ट ने इस फिल्म के अपने 4 साल दिए। इन 4 सालों में उन्होंने किसी ओर फिल्म के लिए कोई काम नहीं किया। RRR इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अभी तक की सबसे बड़ी आईमैक्स रिलीज मानी जा रही है।
69
आपको बता दें कि फिल्म को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में एक साथ रिलीज किया गया। इतना ही नहीं इस फिल्म को विदेशों में रिलीज किया गया। मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो मेकर्स ने फिल्म के प्रमोशन में करीब 40 करोड़ रुपए खर्च किए।
79
फिल्म के दोनों लीड स्टार यानी राम चरण और जूनियर एनटीआर को बराबर फीस दी गई है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों एक्टर को 45-45 करोड़ रुपए फीस मिली है। इस फिल्म के प्रॉफिट पर राजामौली और उनकी फैमिली का बड़े हिस्से पर हक होगा।
89
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म से आलिया भट्ट साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही है। RRR में महज 20 मिनट के रोल के लिए उन्हें 9 करोड़ रुपए फीस अदा की गई है। खबरें तो ये भी सामने आ रही है कि इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी आएंगा, जो जबरदस्त एक्शन से भरा होगा।
99
इस फिल्म में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आ रहे हैं। फिल्म में जूनियर एनटीआर, कोमाराम भीम का रोल निभा रहे है तो राम चरण, अल्लूरी सीताराम राजू के किरदार में नजर आ रहे हैं।