HBD Naga Chaitanya : सामंथा रुथ प्रभु के साथ तलाक सहित सुपरस्टार की लाइफ की ये हैं सबसे अहम बातें

Published : Nov 23, 2022, 08:00 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, HBD Naga Chaitanya । साउथ एक्टर नागा चैतन्य का आज यानि 23 नवंबर को जन्मदिन है। वे साउथ और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर नागार्जुन के बेटे हैं। ज़ाहिर तौर पर वे फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं। उन्हें पहली फिल्म भी बहुत ही आसानी से मिल गई थी। हालांकि साउथ इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी मेहनत और टेलेंट के दम पर अपना मुकाम बनाया है। इस एक्टर ने बीते 12 वर्षों में 12 से अधिक फिल्मों में काम किया है। इनमें से ज्यादातर बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं। इस स्टार की मैरिड लाइफ डिस्टर्ब रही है, देखिए नागा चैतन्य से जुड़ी कुछ अहम बातें...

PREV
19
HBD Naga Chaitanya : सामंथा रुथ प्रभु के साथ तलाक सहित सुपरस्टार की लाइफ की ये हैं सबसे अहम बातें

नागा चैतन्य ने साउथ इंडस्ट्री में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत वर्ष 2009 में रिलीज़ हुई फिल्म जोश से की थी। उनकी पिछली दो फिल्में प्रेमम और सहसम स्वसगा सागीपो हिट फिल्में थीं।  

29

आमिर खान की हिंदी फिल्म लाल सिंह चढ्ढा से उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री जरुर की थी, लेकिन ये मूवी सुपर फ्लॉप साबित हुई। 

39

31 वर्षीय एक्टर अपने पिता नागार्जुन के फेवरेट  हैं। क्रिमिनल स्टार ने एक बार कहा था कि उनके दो पुत्रों में वे चैतन्य के अधिक निकट हैं।  नागार्जुन ने कहा था कि चैतन्य से उनका रिश्ता दोस्त की तरह का है। वह खुद को इमोशनली बैलेंस करना जानता है, कभी-कभी नागार्जुन अपने बेटे चैतन्य से सलाह भी लेते हैं।

49

 बाहुबली एक्टरराणा दग्गुबाती बेहद चर्चित और सफल स्टार है, वे चैतन्य के करीबी कजिन हैं। दोनों के बीच बेहतरीन बॉन्डिंग है। बचपन से ही दोनों अच्छे दोस्त रहे हैं। 

59

चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु 2009 से रिलेशनशिप में आए, इसी साल नागा ने एक्टिंग की दुनिया में एंट्री की थी । दोनों ने एक-दूसरे को टूटकर प्यार किया, इसे मुकाम तक  भी पहुंचाया था। 

 

 

69

  हालांकि   चौंथी सालगिरह आने  के पहले ही बीते साल अक्टूबर महीने में दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए । सामंथा और नागा चैतन्य ने अपना रिश्ता खत्म कर दिया है। 

79

नागा चैतन्य के पिता अक्किनेनी नागार्जुन और मां लक्ष्मी दग्गुबाती हैं । नागा चैचन्य के नाना यानी लक्ष्मी दग्गुबाती के पिता फेमस फिल्म मेकर डॉ डी रामानायडू है। वहीं उनके मामा एक्टर वेंकटेश भी साउथ के सुपरस्टार हैं। वहीं उनके भाई का नाम अखिल है।  

89

नागा चैतन्य बीते लंबे समय से बॉलीवुड की फिल्मों के ऑफर ठुकरा रहे थे। इसके पीछे उन्होंने वजह बताई  थी कि साउथ लैंग्वेज बोलने का वजह से वे हिंदी फिल्म  इंडस्ट्री में खुद को इनसिक्योर समझते रहे हैं। भाषा पर पकड़ ना होने की वजह से वे फिल्में रिजेक्ट कर रहे थे।

 

99

वहीं आमिर खान के ऑफर वो ठुकरा नहीं पाए। लाल सिंह चढ्ढा के साथ उन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एंट्री की थी।  हालांकि
ये मूवी थिएटर में औंधे मुंह गिर गई थी।  

और पढ़ें...

साउथ इंडियन सुपरस्टार ने की अनुषा शेट्टी से शादी, सामने आईं पहली तस्वीरें

पाकिस्तान के पॉपुलर एक्टर ने छुए गोविंदा के पैर, बोला- उम्मीद है इंडिया-पाक दोबारा एक होंगे

बोल्ड ड्रेस में अनकम्फर्टेबल हुई अक्षय कुमार की हीरोइन, VIRAL VIDEO देख भड़क उठे लोग

Read more Photos on

Recommended Stories