31 वर्षीय एक्टर अपने पिता नागार्जुन के फेवरेट हैं। क्रिमिनल स्टार ने एक बार कहा था कि उनके दो पुत्रों में वे चैतन्य के अधिक निकट हैं। नागार्जुन ने कहा था कि चैतन्य से उनका रिश्ता दोस्त की तरह का है। वह खुद को इमोशनली बैलेंस करना जानता है, कभी-कभी नागार्जुन अपने बेटे चैतन्य से सलाह भी लेते हैं।