समांथा का इशारा साफतौर पर इस बात की ओर था कि वो अभी 2-3 साल और अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं। ऐसे में अभी उनका फैमिली प्लानिंग या मां बनने का कोई इरादा नहीं है। समांथा ने 6 अक्टूबर, 2017 को नागा चैतन्य के साथ पहले हिंदू और फिर क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की।