तो क्या इस वजह से फिलहाल प्रेग्नेंट नहीं होना चाहती नागार्जुन की बहू, शादी को हो चुके इतने साल

मुंबई/हैदराबाद। साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन की बहू यानी समांथा रूथ प्रभु और बेटे नागा चैतन्य की शादी को करीब ढाई साल हो चुके हैं। समांथा इन दिनों अपनी वेडिंग लाइफ के साथ ही करियर पर भी फोकस कर रही हैं। कुछ दिनों पहले फिल्म 'जानू' के प्रमोशन के दौरान समांथा रूथ ने फैमिली प्लानिंग को लेकर बात की थी।

Asianet News Hindi | Published : May 6, 2020 12:07 PM IST / Updated: May 11 2020, 07:52 PM IST

19
तो क्या इस वजह से फिलहाल प्रेग्नेंट नहीं होना चाहती नागार्जुन की बहू, शादी को हो चुके इतने साल

समांथा का इशारा साफतौर पर इस बात की ओर था कि वो अभी 2-3 साल और अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं। ऐसे में अभी उनका फैमिली प्लानिंग या मां बनने का कोई इरादा नहीं है। समांथा ने 6 अक्टूबर, 2017 को नागा चैतन्य के साथ पहले हिंदू और फिर क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की।

29

28 अप्रैल, 1987 को चेन्नई में जन्मीं समांथा ने 2010 में आई फिल्म 'ये माया चेसावे' से करियर की शुरुआत की थी। खास बात ये है कि इस फिल्म में उनके हीरो रहे नागार्जुन की पहली पत्नी के बेटे नागा चैतन्य ही रियल लाइफ में भी उनके पति बने। 

39

समांथा के पिता तेलुगु, जबकि मां मलयाली हैं। हालांकि बावजूद इसके वो खुद को तमिलियन मानती हैं। इसकी वजह यह है कि समांथा चेन्नई में ही पली-बढ़ी हैं। 

49

समांथा के दो बड़े भाई जोनाथन और डेविड हैं। उन्होंने होली एंजेल एंग्लो इंडियन स्कूल, चेन्नई से स्कूलिंग के बाद स्टेला मैरिस कॉलेज से कॉमर्स में ग्रैजुएशन किया।

59

2014 में आई फिल्म 'मनम' में समांथा रुथ ने नागार्जुन की मां का रोल प्ले किया था। इस फिल्म में तीन पीढ़ियों की कहानी को दिखाया गया है।

69

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भले ही उन्हें समांथा के नाम से जाना जाता है, लेकिन उनके फैमिली वाले और क्लोज फ्रेंड उन्हें निकनेम 'यशोदा' से ही बुलाते हैं। यहां तक कि समांथा जब एक्टर सिद्धार्थ को डेट कर रही थीं तो वो भी उन्हें 'यशो' कहकर ही बुलाते थे।

79

समांथा ने 2012 में आई हिंदी फिल्म 'एक दीवाना था' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसमें उनके साथ प्रतीक बब्बर, एमी जैक्सन और मनु ऋषि ने काम किया। फिल्म के डायरेक्टर गौतम मेनन हैं।

89

समांथा काफी सोशल वर्क करती हैं। उन्होंने 'प्रत्यूषा सपोर्ट' नाम से एक एनजीओ भी शुरू किया है, जो कुछ एरिया में हेल्थकेयर सपोर्ट प्रोवाइड कराता है। यह एनजीओ जरूरतमंद बच्चों और महिलाओं को मेडिकल ट्रीटमेंट मुहैया कराता है।

99

पति नागा चैतन्य के साथ समांथा अक्किनेनी।

Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos