एंटरटेनमेंट डेस्क । दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार जोसेफ विजय चंद्रशेखर का आज यानि 22 जून को जन्मदिन हैं। 48 वर्ष के दलपति (थलपति तमिल में) ने इस उम्र में बड़ा मुकाम हासिल किया है। एक्टर जोसेफ विजय ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बाद अब मुंबई मायनगरी में अपनी पहुंच बनानी शुरू कर दी है। पॉप्युलरिटी के साइड इफेक्ट भी होते हैं। बीते कुछ महीने से उनकी प्रसिध्दि तेजी से इजाफा हुआ है। वहीं कुछ शरारती तत्व अपने फायदे के लिए किसी भी फेमस पर्सनालिटी का इस्तेमाल करते हैं। जोसेफ विजय के साथ एक घटना हो चुकी है, देखें डिटेल....
जोसेफ विजय के साथ शरारत की ऐसी ही एक घटना हो चुकी है। इस साल मार्च के महीने में जब उनकी फिल्म बीस्ट रिलीज होने वाली थी, इस दौरान ट्विटर पर उनके निधन की खबर वायरल कर दी गई थी।
26
उस दौरान कई यूजर्स ने उनके मृत देह की तस्वीरें भी शेयर की थी। कई ट्विटर यूजर्स #RipJosephVijay हैशटैग के साथ उनकी मोफ्ड तस्वीरें ट्वीट की थी। उस दौरान जोसेफ विजय के निधन, शवयात्रा की मोफ्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल की गईं थी।
36
विजय ने कठिन मेहनत करने के बाद ये मुकाम बनाया है। बता देंं कि घर में आर्थिक तंगी की मुश्किलों के बीच विजय ने फिल्मों में छोटे-छोटे रोल्स करना शुरू कर दिए थे। वहीं साल 2000 के बाद विजय ने एक्शन फिल्मों की तरफ रूख किया। इसके बाद फिर कभी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
46
साउथ के सुपर स्टार की बड़ी फैन फॉलोइंग है। वहीं हिंदी राज्यों में उनके फॉलोअर्स तेज़ी से बढ़ रहे हैं। विजय जब एक्शन सीन करते हैं तो थिएटर में युवाओं का जोश देखा जा सकता है।
56
विजय की एक्टिंग के अलावा जबरदस्त डांसिंग स्किल भी रखते हैं। उनका स्टाइल बिल्कुल जुदा है। एक्शन मे तो उनकी स्पेशलियटी है। वहीं उनकी कॉमेडी भी समां बांध देती है।
66
तमिल मूवी के सुपर स्टार ने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फिल्मों में अपना डेब्यू किया था। उनके पिता वैसे तो फिल्म प्रोड्यूसर थे लेकिन फ्लॉप फिल्मों की वजह से वो कर्जे में थे। जोसेफ की मां लाइव कन्सर्ट में गाने गाकर प्रतिदिन के 100 रुपये कमाती थी। वैसे इस परिवार को कई बार एक टाइम खाना ही नसीब होता था।