पति की पीठ पर बैठ मुस्कुराती दिखी सिंघम की एक्ट्रेस, शादी के 2 महीने बाद यहां एन्जॉय कर रहा कपल

Published : Jan 02, 2021, 07:01 PM ISTUpdated : Jan 02, 2021, 07:03 PM IST

मुंबई। फिल्म सिंघम में अजय देवगन की एक्ट्रेस रहीं काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने पति के साथ पहाड़ों की खूबसूरत वादियों में नए साल का जश्न मनाया। नए साल पर काजल पति गौतम किचलू (Gautam Kitchlu) के साथ शिमला और कुफरी की वादियों में नए साल का जश्न मनाने पहुंचीं। काजल ने यहां बर्फ से ढकी चोटियों के बीच फोटो क्लिक करवाई। एक फोटो में तो काजल अपने पति गौतम किचलू की पीठ पर बैठकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं। बता दें कि काजल अग्रवाल ने 30 अक्टूबर को बिजनेसमैन गौतम किचलू से शादी की है। 

PREV
19
पति की पीठ पर बैठ मुस्कुराती दिखी सिंघम की एक्ट्रेस, शादी के 2 महीने बाद यहां एन्जॉय कर रहा कपल

शिमला के कुफरी हिल स्टेशन पर काजल अग्रवाल ने पति के साथ जमकर एन्जॉय किया। एक फोटो में तो काजल बच्चों की तरह बर्फ से खेलती नजर आ रही हैं। 

29

शिमला में इस वक्त जमकर बर्फबारी हो रही है। काजल ने बर्फ की सफेद चादर पर बैठकर फोटो खिंचवाई। काजल यहां पूरी तरह से सर्दी के मौसम का मजा लेती दिखाईं दीं। 

39

एक फोटो में काजल ने जहां पर्पल कलर का स्वेटर पहना हुआ था, वहीं एक अन्य फोटो में वो लाइट पिंक स्वेटर, ब्लैक पैंट, ग्लव्स और टोपी में नजर आईं। वहीं उनके पति गौतम किचलू ब्लैक जैकेट, कैप और गॉगल्स में दिखे। 

49

काजल के पति गौतम किचलू पेशे से बिजनेसमैन हैं और वो डिस्सर्न लिविंग डिजाइन शॉप के फाउंडर और इंटीरियर डिजाइनर हैं। उनकी कंपनी हाउस डिजाइन के अलावा फर्नीचर, डेकोर आइटम्स, पेंटिंग्स और अन्य हाउसहोल्ड सामान सेल करती है।

59

काजल ने एक इंटरव्यू में कहा था- गौतम और मैंने 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। हम दोस्त के तौर पर हर कदम में एक-दूसरे के साथ रहे हैं, जो एक-दूसरे की जिंदगी के लिए काफी मायने रखता है। बता दें कि शादी के ऐलान के बाद दशहरे की पूजा के वक्त पहली बार काजल अग्रवाल ने गौतम किचलू को लोगों से रूबरू करवाया था।

69

काजल ने आगे कहा- हम दोनों अक्सर मिलते रहते थे। फिर चाहे सोशल गैदरिंग हो या फिर कोई प्रोफेशनल काम। ऐसे में जब कोरोना के चलते लॉकडाउन के बीच कुछ सप्ताह तक हम एक-दूसरे से नहीं मिल पाए तो अहसास हुआ कि अब हमें जीवनभर के लिए एक हो जाना चाहिए।

79

काजल के मुताबिक, जब रोमांस की बात आती है तो गौतम शरमा जाते हैं और चुप्पी साध लेते हैं। वे फिल्मी नहीं हैं लेकिन हमारे बीच काफी दिली, इमोशनल बातचीत हुई थी। गौतम अपनी फीलिंग्स को लेकर बहुत ही ऑथेंटिक थे और जिस तरह से उन्होंने बताया कि वे मेरे साथ कैसा फ्यूचर चाहते हैं तो मैं भी उनके साथ जिंदगी बिताने के लिए झट से तैयार हो गई।

89

काजल पिछले 16 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने फ‍िल्म 'क्यों हो गया ना' से एक्ट‍िंग में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की तरफ रुख कर लिया। वो साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। अब वो हिंदी फिल्मों में भी अच्छी पहचान बना चुकी हैं।

99

काजल अग्रवाल को 'सिंघम' में अजय देवगन के साथ देखा गया था। इस फिल्म में उनकी एक्ट‍िंग ने दर्शकों के दिल में जगह बनाई। 'सिंघम' के अलावा काजल ने 'स्पेशल 26', दो लफ्जों की कहानी जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है।

Recommended Stories