क युवक की लाश कई टुकड़ों में मिलने के बाद धारवाड़ जिले की पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए टीम बनाई थीं। इस टीम ने सबसे पहले 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया था। इनमें 21 साल के नियाज अहमद काटिगर, 21 साल के तौसीफ छनापुर, 24 साल के अल्ताफ मुल्ला और 19 साल के अमन गिरानीवाले शामिल थे। बाद में इस मामले में पुलिस ने 3 और संदिग्धों को भी पकड़ा था।