मुंबई. कन्नड़ एक्ट्रेस शनाया काटवे (Shanaya Katwe) को पुलिस ने उनके 32 साल के भाई राकेश काटवे (Rakesh Katwe) की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि राकेश की मौत में उनकी बहन शनाया का भी हाथ है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो छानबीन में सामने आया कि शनाया का अफेयर नियाज अहमद कटिगार से चल रहा था, जिसको राकेश पसंद नहीं करता था। ऐसे में राकेश को मारने का प्लान बनाया गया। पुलिस ने बताया कि शनाया के भाई राकेश के शरीर के टुकड़े सिटी में अलग-अलग जगहों पर मिले हैं। राकेश का कटा हुआ सिर देवरागुडीहल के जंगल में मिला जबकि शरीर के बाकी टुकड़े हुबली और गदग रोड पर मिले। वहीं, इस हत्या में 4 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। शनाया को भी हुबली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।