Published : Oct 27, 2022, 07:46 PM ISTUpdated : Oct 27, 2022, 08:06 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क, Kantara on OTT : ऋषभ शेट्टी स्टारर कन्नड़ फिल्म कांतारा, 30 सितंबर, 2022 को अपने प्रीमियर के बाद से सबसे अधिक चर्चित फिल्मों में शुमार की जा रही है। ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म को लिखा है, इसका डायरेक्शन और प्रोड्यूस किया है, मूवी की स्टोरी ज़मीन हथियाने, वन संपदा और धन की स्मगलिंग के बैकग्राउंड पर बेस्ड है। आदिवासियों की परंपराओं और रीति-रिवाज को इसमें पिक्चराइज़ किया गया है । पिछड़े इलाकों में खासकर साउथ इंडिया की संस्कृति को इसमें बखूबी दिखाया है। ये मूवी ज़बरदस्त कमाई कर रही है। वहीं अब इस फिल्म को लेकर दर्शकों को ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार है। देखें फिल्म मेकर का अपडेट...
कांतारा के डिजिटल प्रीमियर के बारे में खबरें थी कि इसे 4 नवंबर, 2022 को अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया जाएगा ।
26
वहीं बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की जबरदस्त सफलता के बावजूद क्या निर्माता इस इतनी जल्दी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करेंगे। इस पर बहस जारी है।
36
होम्बले फिल्म्स के एक निर्माता के मुताबिक होम्बले के क्रिएटिव प्रोड्यूसर कार्तिक गौड़ा ने ट्वीट किया, "गलत खबर ! हम आपको बताएंगे कि यह कब आएगा लेकिन निश्चित रूप से 4 नवंबर को नहीं।"
46
साउथ इंडिया की संस्कृति को कांतारा में बखूबी दिखाया गया है। ये मूवी ज़बरदस्त कमाई कर रही है। वहीं लोगों का जुड़ाव इस फिल्म से लगातार बढ़ रहा है ।
56
कांतारा में सप्तमी गौड़ा, किशोर, अच्युत कुमार और प्रमोद शेट्टी भी हैं। फिल्म का साउंडट्रैक अजनीश लोकनाथ ने तैयार किया है, जिनके ऊपर हाल ही में फिल्म के अपने हिट गीत वराह रूपम को कॉपी करके बनाने का आरोप लगा है।
66
केरल के एक संगीत बैंड थैक्कुडम ब्रिज ने इंस्टाग्राम पर ऐलान किया है कि कांतारा के म्यूजिक डायरेक्टर और मेकर पर उनके 5 साल पुराने गीत नवरसम को चोरी करने का आरोप लगात हुए कोर्ट केस करने का आरोप लगाया है।